
एफएनएन, नई दिल्ली : दिल्ली की आजादपुर फल एवं सब्जी मंडी में भीषण आग लग गई, जिसके बाद से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई है। आग लगने की खबर के बाद फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया है। फायर ब्रिगेड की 11 गाडियां मौके पर पहुंची हैं।
आग लगने के कारण का अभी पता नहीं लगा है। शुरुआती सूचना के मुताबिक, आग प्लास्टिक की क्रेट में लगी थी। इसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है।