मामला दो समुदायों से जु़डा होने के चलते एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव रसूला चौधरी में बुधवार को ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत हो गई। मृतक के परिजनों ने रंजिश के चलते ट्रैक्टर से कुचलकर मार डालने का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण एहतियातन गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक बुधवार सुबह करीब साढ़े दस बजे थाना फतेहगंज पश्चिमी के गांव रसूला चौधरी निवासी 35 वर्षीय नन्हेंलाल गांव के ही होरीलाल की दुकान के सामने खड़ंजे पड़ी बेंच पर बैठे थे। तभी इसी गांव के अलुमुद्दीन के बेकाबू ट्रैक्टर की टक्कर बेंच पर बैठे नन्हेलाल को लग गई। टक्कर लगने से नन्हें लाल खड़ंजे पर गिर गए और ट्रैक्टर का पहिया उनके सिर के ऊपर से गुजर गया। हादसे में उनकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी अलुमुद्दीन ट्रैक्टर लेकर भाग गया।
छह महीने पहले दी थी ट्रैक्टर से कुचलकर मार डालने की धमकी
मृतक के छोटे भाई महेंद्र पाल ने बताया कि आरोपी अलुमुद्दीन खड़ंजे पर बहुत तेज ट्रैक्टर चलाता है। करीब छह माह पहले उनके भाई नन्हेलाल ने रास्ते पर बच्चे घूमने का हवाला देते हुए तेजी से ट्रैक्टर चलाने का विरोध किया था। इसी बात पर दोनों में झगड़ा भी हुआ था। महेंद्रपाल ने आरोप लगाया कि अलुमुद्दीन ने झगड़े के दौरान नन्हेलाल को ट्रैक्टर से कुचलकर मार डालने की धमकी दी थी। आरोप है कि उसी खुन्नस के चलते बुधवार को उसने खड़ंजा किनारे बेंच पर बैठे नन्हेलाल को ट्रैक्टर की टक्कर मारकर गिरा दिया और पहिया चढ़ाकर सिर कुचल दिया।

महेंद्र पाल की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामला दो समुदायों का होने के कारण गांव में तनाव बना हुआ है। गांव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
पृथमदृष्ट्या हादसा लग रहा, रंजिशन हत्या के आरोप की भी होगी जांच
इस संबंध में थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा से फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि वह अभी बाहर हैं। ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की मौत होने की सूचना मिली है जबकि मृतक के भाई ने रंजिशन हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। पूरे घटनाक्रम की जांच कराई जा रही है।