एफएनएन, अल्मोड़ा: मंगलवार की सुबह भिकियासैंण में आदमखोर गुलदार की तहशत खत्म हो गई। रेंजर हरीश टम्टा ने कहा कि क्षेत्र में गुलदार के आंतक से ग्रामीण भी परेशान थे। पिछले दिनों गुलदार ने एक व्यक्ति को मौत के घाट उतार दिया था तबसे ग्रामीण दहशत में थे। लोग खेतों में काम करने में भी डर रहे थे। चारों तरफ भय का माहौल था। इसके बाद क्षेत्र में दो टीमें शिकारियों की तैनाती की गई थीं। मारी गई मादा गुलदार की उम्र 13 वर्ष के आस-पास बताई जा रही है। सोमवार देर शाम को मशहूर शिकारी लखपत रावत और उनकी टीम ने गुलदार को गोली मारी थी लेकिन वह फिर भाग गया। रात भर वन विभाग और शिकारियों ने उसके ढूंढने का प्रयास किया लेकिन नहीं मिला। सुबह गोली मारे जाने की जगह से कुछ ही दूरी पर आदमखोर गुलदार का शव बरामद हो गया जिससे ग्रामीणों ने चैन की सांस ली है।