जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर भाजपाइयों ने की शानदार अगवानी
एफएनएन, डोईवाला(देहरादून)। महाराष्ट्र के राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी शनिवार सुबह तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे। जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर प्रशासनिक अधिकारियों और भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से कोश्यारी देहरादून के लिए रवाना हो गए।
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी शनिवार सुबह जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। यहां स्थानीय प्रशासन ने उनकी अगवानी की। एयरपोर्ट के बाहर ऋषिकेश, डोईवाला, देहरादून से आए भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्पगुच्छ के साथ उनका स्वागत किया। एयरपोर्ट से राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी अपने सुरक्षा काफिले के साथ देहरादून के लिए रवाना हुए। कोश्यारी यहां तीन दिवसीय दौरे पर आए हैं। वे 23 नवंबर को महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे।