एफएनएन, श्रीनगर गढ़वाल: श्रीनगर गढ़वाल के मलेथा में माधो सिंह भंडारी स्मृति मेला शुरू हो गया है। माधो सिंह भंडारी के स्मारक स्थल पर पूजा-अर्चना कर सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक विनोद कंडारी ने मेले का शुभारंभ।
शुक्रवार को मलेथा में माधो सिंह भंडारी स्मृति मेला में पहुंचे सांसद तीरथ सिंह रावत व विधायक विनोद कंडारी ने इस दौरान मेला स्थल पर जनता को संबोधित।
ये भी पढ़ें… सरकारी लोन से कोई बना रहा जूट के बैग तो कोई पोल्टी फार्म चला रहा, जानिए सफलता की ये कहानी