Saturday, January 4, 2025
03
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडघर की लक्ष्मी ही निकली चोर, लाॅकर से 18 लाख के जेवर...

घर की लक्ष्मी ही निकली चोर, लाॅकर से 18 लाख के जेवर बरामद

पुलिस ने गिरफ्तार किया, नैनीताल की घटना

एफएनएन, नैनीताल : तल्लीताल में निर्मल पैलेस पंजाब होटल स्थित घर से हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चोरी गए सामान में 18 लाख के जेवरात पीड़ित के भाई की पत्नी से बरामद हुए हैं। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। दो जुलाई को यहाँ रहने वाले जोगेंद्र सिंह आनंद ने थाना तल्लीताल में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

gold

आरोप था कि उनके घर के लॉकर को चाबी खोलकर सोने व हीरे के जेवरात चोरी कर लिये गये हैं। तल्लीताल थाना पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस व अन्य तरीकों से जांच करते हुए शिकायतकर्ता जोंगेंद्र सिंह आनंद के भाई की बहू अरवीन कौर को चुराए गए सोने की 2 चेन, 8 अंगूठियां, 1 जोड़ी झुमके, 2 सिक्के, 2 गले के हार, 3 जोड़ी कान के टॉप्स के साथ ही हीरे का एक हार व दो इयर रिंग के साथ गिरफ्तार कर लिया है। बरामद आभूषणों की कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments