- कोतवाली के पास की घटना से उठे सवाल, पुलिस का विरोध
- जाम लगाने की कोशिश करते लोगों को खदेड़ा
- युवती की बरामदगी के लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन
एफएनएन, लालकुआं (हल्द्वानी) : शनिवार रात एक युवती का कार सवार युवकों ने अपहरण कर लिया। खाना खाने के बाद वह सहेलियों के साथ कोतवाली के पास ही टहल रही थी। शोर मचाने पर लोगों ने कार का पीछा भी किया, लेकिन कार सवार हल्द्वानी की तरफ भाग निकले। युवती की बरामदगी की मांग को लेकर लोगों ने लालकुआं कोतवाली का घेराव किया। पहले इन लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन न मानने पर पुलिस ने बल प्रयोग किया। प्रदर्शनकारी कोतवाली में ही जमे रहे। रात करीब 12 बजे एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव मौके पर पहुंचे और युवती की बरामदगी को तीन टीमों का गठन कर रवाना कर दिया। घटना शनिवार रात करीब 10 बजे की है। वार्ड चार निवासी आविद अली की 19 वर्षीय पुत्री इफरा अपनी तीन सहेलियों के साथ कोतवाली के पास टहल रही थी। इसी बीच टांडा जंगल की ओर से कार उनके बगल में रुकी। उसमें से उतरे तीन युवकों ने इफरा को जबरन कार में बैठा लिया।लोग कुछ समझते पाते, तब तक कार चौराहे से हल्द्वानी की ओर चली गई। इस घटना पर लोग सड़क पर उतर आए। पुलिस ने बल प्रयोग किया तो रात 11.30 बजे राष्ट्रीय राजमार्ग जाम करने का प्रयास किया, लेकिन सफल नहीं हो सके।