- कोर्ट ने पीड़िता की तहरीर पर दिया आदेश
एफएनएन, देहरादून : देहरादून की एसीजीएम कोर्ट ने भाजपा विधायक महेश नेगी और उनकी पत्नी पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इस आदेश से भाजपा विधायक की मुश्किलें बढ़ गई हैं।अल्मोड़ा द्वाराहाट के विधायक महेश नेगी पर अपने बच्ची का पिता होने का दावा करने वाली महिला के खिलाफ विधायक की पत्नी ने देहरादून में ब्लैक मेलिंग का मुकदमा दर्ज कराया तो महिला भी बच्ची का पिता पर हक मांगने के लिए पुलिस के पास जा पहुंची, लेकिन पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज नहीं किया।इस पर महिला 156 (3) के अंतर्गत आदेश करवाने के लिए कोर्ट की शरण में चली गई। कोर्ट ने तत्काल विधायक और उनकी पत्नी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने तथा जांच करने के निर्देश दिए। पीड़िता ने विधायक के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा पंजीकृत करते हुए उनकी पत्नी रीता नेगी के खिलाफ भी पति का साथ देने और प्रलोभन देकर अपराध को छुपाने का अभियुक्त बनाने के लिए पुलिस में तहरीर दी है।कोर्ट के आदेश की कॉपी नेहरू कॉलोनी थाने के पैरोकार को उपलब्ध कराई गई है। पीड़िता के वकील एसपी सिंह ने मुकदमा दर्ज न किए जाने पर हाई कोर्ट जाने की बात कही है।