Monday, September 1, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
HomeChhattisgarh1 सितंबर से बड़ा बदलाव: बिजली, पेट्रोल और LPG के बदले नियम

1 सितंबर से बड़ा बदलाव: बिजली, पेट्रोल और LPG के बदले नियम

एफएनएन, रायपुर: 1 सितंबर से देश भर में कई बड़े बदलाव हुए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में भी कई नियमों में बदलाव हुआ है, जिसका असर सीधे आपकी जेब पर पड़ेगा। छत्तीसगढ़ में सितंबर के महीने से लोगों का बिजली बिल बढ़कर आने वाला है। वहीं, रायपुर में 1 सितंबर 2025 से बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा, इसके अलावा देशभर में 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम भी घट गए हैं।

छत्तीसगढ़ में बढ़कर आएगा बिजली बिल

छत्तीसगढ़ के लोगों को सितंबर के महीने से महंगी बिजली का झटका लगने वाला है। अगस्त के महीने में राज्य सरकार द्वारा हाफ बिजली बिल योजना में बदलाव कर दिया गया है, जिसका असर अब सितंबर के महीने में आने वाले बिल पर पड़ेगा। अब प्रदेश में 100 यूनिट तक ही हाफ बिजली बिल योजना का लाभ मिलेगा, जो पहले 400 यूनिट तक खपत के लिए था। ऐसे में लोगों को अब 100 यूनिट से ज्यादा बिल आने पर ज्यादा बिल चुकाना होगा।

नो हेलमेट नो पेट्रोल

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 1 सितंबर से अब बिना हेलमेट के पेट्रोल नहीं मिलेगा। जिला पेट्रोल एसोसिएशन ने यह पहल की है, रायपुर में अब पेट्रोल भरवाने के लिए लोगों के पास हेलमेट जरूरी है। इसे सख्ती से लागू कराए जाने की जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी. वहीं, हंगामा करने पर कार्रवाई की जाएगी।

LPG सिलेंडर के घटे दाम

देश भर में आज से 19 किलो वाले LPG सिलेंडर के दाम घट गए हैं। कमर्शियल सिलेंडर के दाम 51.50 रुपए घट गए हैं, राजधानी रायपुर में इस बदलाव के बाद 1781.50 रुपए हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments