एफएनएन, प्रयागराज: शहर में भू-माफिया सक्रिय होते जा रहे हैं। नजूल की जमीनों के साथ ही सरकारी जमीनों पर भी कब्जा करके अवैध प्लाटिंग कर रहे हैं। सरकारी जमीन पर प्लाटिंग करने वाले भू माफिया के खिलाफ अब प्रयागराज विकास प्राधिकरण सख्त कार्रवाई करेगा।
सरकारी जमीनों पर जहां-जहां कब्जा कर अवैध प्लाटिंग की गई है उसी सूची पीडीए ने तैयार कर ली है। जल्द ही अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण शुरू किया जाएगा।
करेली, झलवा, झूंसी, फाफामऊ, तेलियरगंज, शिवकुटी, रसूलाबाद, खुल्दाबाद, अल्लापुर, धूमनगंज सहित शहर के अन्य स्थानों पर सरकारी जमीनों पर कब्जा किया गया है। पीडीए के एक जोनल अधिकारी ने बताया कि सभी स्थानों का विवरण तैयार कर लिया गया है।
शनिवार को तीन बीघा जमीन खाली कराई थी
करेली के गौस नगर क्षेत्र में तीन बीघा से अधिक सरकारी जमीन को पीडीए द्वारा शनिवार को कब्जा मुक्त कराया गया। सरकारी जमीन पर अवैध प्लाटिंग करने वाले माफिया अतीक अहमद के करीबी भी बताए जा रहे हैं। इस जमीन की कीमत 10 करोड़ रुपये से अधिक थी।