एफएनएन, पटना: राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के कद्दावर नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने आज गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। ऐसे में राजद के लिए यह बड़ा झटका माना जा रहा है क्योंकि नवंबर में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। पिछले कुछ दिनों से रघुवंश प्रसाद दिल्ली एम्स अपना इलाज करवा रहे हैं। वह लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और भरोसेमंद साथी माने जाते रहे हैं। वह पहले ही राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे चुके हैं। इस लिहाज से चुनाव से पूर्व राजद के लिए यह बड़ा झटका है।
लालू को लिखा पत्र
बिहार विधानसभा चुनाव से सिंह का इस्तीफा राजद के लिए झटका माना जा रहा है। उन्होंने अपने इस्तीफे के बारे में लालू यादव को पत्र लिखा है। इस पत्र में उन्होंने लिखा है, ‘राष्ट्रीय अध्यक्ष महोदय, जननायक कर्पूरी ठाकुर के निधन के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं। पार्टी नेता, कार्यकर्ता और आम जन ने बड़ा स्नेह दिया, मुझे क्षमा करें।’ बताया जा रहा है कि वह पार्टी की गतिविधियों से कुछ समय से नाराज चल रहे हैं।
तेजस्वी से नाराज थे रघुवंश प्रसाद
राजद में रामा सिंह के शामिल होने की बातों और तेजस्वी यादव के मनमाने रवैये को लेकर रघुवंश प्रसाद पिछले कुछ समय से नाराज चल रहे हैं। राजद नेता को कुछ दिनों से मनाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन वह इस बार अपनी नाराजगी छोड़ने के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दे दिया।