एफएनएन, रुद्रपुर : घर और ऑफिस को नया लुक देने के लिए अब रुद्रपुर में कुमांऊ का पहला भव्य शोरूम खुल गया है। टोस्टम स्टूडियो के नाम किच्छा बाईपास रोड पर शनि मंदिर के पास इस शोरूम का भव्य उदघाटन केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट जी एवं माननीय डालचंद और मनोज सरकार वह रुस्तम कंपनी के एमडी संदीप माथुर जी ने तमाम गणमान्य लोगों की मौजूदगी में फीता काटकर किया। इस अवसर पर अजय भट्ट सहित अन्य अतिथियों ने शोरूम के स्वामी भाजपा जिला मीडिया प्रभारी ललित मिगलानी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने महानगरों की तर्ज पर खोले गये हाईटैक शोरूम को सराहनीय प्रयास बताया।
एल्युमिनियम डोर और विण्डो सिस्टम के क्षेत्र में पिछले दस वर्षों से काम कर रहे ललित मिगलानी ने बताया कि टोस्टम स्टूडियो के नाम से कुमांऊ का यह पहला शोरूम है। शहरवासियों को घर और आफिस की रंगत को निखारना अब आसान होगा। 3000 वर्ग फुट बने इस शोरूम को महानगरों की तर्ज पर हाईटैक बनाया गया है, इसमें ग्राहकों को प्रोडक्ट को अच्छी तरह शोरूम में ही परखने का मौका मिलेगा। टोस्टेम कंपनी पार्ट लिक्षिल है, जो कि प्री इंजीनियरिंग सिस्टम विण्डो बनाती है। इस विण्डोज सिस्टम की विशेषता है कि यह एनोडाइजिंग कोटिंग है। यह स्लिम लाईन होती है। टैक्स गार्ड होने के कारण इस पर स्क्रैच नहीं होता। 1923 में कंपनी ने विदेशों में इसकी शुरूआत की थी 2018 में कंपनी ने भारत में इसकी शुरूआत की। आज महानगरों में ऑफिस और घर को सजाने संवारने में टोस्टेम का नाम विख्यात हो चुका है। टोस्टेम कंपनी द्वारा बनाये जोन वाले डोर और विण्डो सिस्टम थाईलैण्ड से आयात किये जाते हैं। अब तक लोग लकड़ी से डोर और विण्डोज बनाते थे, लकड़ी के डोर और विण्डोज में मेंटीनेंस के खर्च के साथ ही इसमें दीमक लगने और पानी से खराब होने, फूलने जैसी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ता था। अब प्री इंजीनियरिंग विण्डो सिस्टम से इन सब समस्याओं से छुटकारा मिलना आसान हो गया है। इस विण्डो सिस्टम की खासियत यह है कि देखने में सुंदर होने के साथ साथ इसमें पेंट आदि की जरूरत नहीं पड़ती। कपंनी छह रंगों में इसे उपलब्ध कराती है। इसके अलावा इसमें पानी से खराब होने का कोई झंझट नहीं होता। स्क्रैच आदि की भी कोई समस्या नहीं रहती। सिक्योरिटी के मामले में भी यह अन्य विण्डोज से बेहतर है। हल्का होने के कारण भवन पर अतिरित्तफ भार नहीं पड़ता। इसे कम समय में तैयार किया जाता सकता है। लकड़ी के विण्डोज और डोर लगाने में जहां कई दिन समय लगता है। वहीं एक बड़े भवन में भी कुछ ही दिनों में यह विंडोज सिस्टम लगााया जा सकता है। कीमत के मामले में इसमें लगभग लकड़ी के बराबर ह खर्च आता है। श्री मिगलानी ने बताया कि शोरूम में टोटल होम सोल्यूशन की सुविधा उपलब्ध है। इसमें कस्टमर की डिमांड के अनुसार विण्डोज सिस्टम लगाया जाता है। स्लाईडिंग फ्रलोटिंग, बेसमेंट डोर, वेंटीलेशन डोर, स्लाइडिं विण्डो एवं डोर, कार्नर विण्डो, आउट डोर आदि सभी तरह की विण्डोज और डोर टोस्टम स्टूडियो में तैयार किये जायेंगे। मिगलानी ने बताया कि आधुनिक विण्डोज सिस्टम लकड़ी का बेहतर विकल्प बनकर सामने आया है। इसे जापानी कंपनी द्वारा तैयार किया जाता है। दुनिया के कई देशों में यह कई वर्षाे से प्रचलित है, भारत में कुछ वर्ष पहले ही इसकी शुरूआत हुयी है। मिगलानी ने कहा कि ग्राहकों की संतुष्ट उनका मुख्य ध्येय है। शोरूम को ग्राहकों की डिमांड के अनुसार डिजाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण संरक्षण वत्तफ की सबसे बड़ी जरूरत है इसे देखते हुए शोरूम में खूबसूरत हरियाली देखने को मिलेगी। इसके पीछे उनका उद्देश्य है कि लोग घर और आफिस में अधिक से अधिक पौधे लगाने के लिए प्रेरित हों। उन्होंने कहा कि यह शोरूम ग्राहकों की उम्मीदों पर पूरी तरह खरा उतरेगा। कार्यक्रम में पूर्व संगठन महामंत्री संजय कुमार, जिला अध्यक्ष शिव अरोड़ा, विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, विवेक सक्सेना, डा. अनुपमा रवि फुटेला, जीबी सिंह दिनेश कपूर संदीप चीमा, राकेश सिंह, चन्द्रसेन कोली, शैली फुटेला, राम प्रसाद गुप्ता, विपिन जल्होत्रा,डा. रणजीत सिंह गिल, किरन विर्क, लवी सहगल, सुरेश कोली सहित तमाम लोग मौजूद थे।