Sunday, December 22, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडकृषि मंत्री तोमर ने किया डीएम और मुख्य कृषि अधिकारी को सम्मानित

कृषि मंत्री तोमर ने किया डीएम और मुख्य कृषि अधिकारी को सम्मानित

एफएनएन,रुद्रपुर : प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के दूसरी वर्षगांठ पर सम्मान समारोह कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में दिल्ली में आयोजित हुआ। इस अवसर पर जनपद उधमसिंह नगर को आधार कार्ड के माध्यम से सर्वाधिक संख्या मे कृषकों को योजना का लाभ प्रदान करने के लिये कृषि मंत्री द्वारा जिलाधिकारी श्रीमती रंजना राजगुरू व मुख्य कृषि अधिकारी डा0 अभय सक्सेना को पुरस्कृत किया गया।

योजना का सम्पादन मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन एवं जिलाधिकारी के कुशल नेतृत्व में जनपद के समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, कृषि एवं रेखीय विभाग उद्यान, पशुपालन, सहकारिता, गन्ना, मत्स्य, डेयरी, रेशम, राजस्व, जिला अग्रणी बैंक एवं ग्राम्य विकास विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों के द्वारा पूर्ण मनोयोग से पात्र कृषकों तक योजना का प्रचार-प्रसार कर आवेदन प्राप्त किये गये एवं उनके डाटा का अंकन समय से योजना के पोर्टल पर करते हुये 79132 कृषकों को योजना का लाभ दिलाया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि भविष्य मे भी वंचित पात्र कृषकों को योजना का लाभ प्रदान करने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। उन्होने कहा कि उक्त कार्यक्रम को अपर जिलाधिकारी जगदीश चन्द्र काण्डपाल के पर्यवेक्षण में मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा इस योजना का सम्पादन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने इस कार्य का श्रेय पूरी टीम को बधाई दी व आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments