एफएनएन, ऋषिकेश: शिवपुरी से मुनिकीरेती के बीच राफ्टिंग के दौरान रोलर कोस्टर रैपिड में राफ्ट पलट गई। इस दौरान कोलकाता बंगाल से यहां घूमने आए 62 वर्षीय पर्यटक की डूब कर मौत हो गई। शव को राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश लाया गया है।
मृतक की पहचान शुभाशीष बर्मन (62 वर्ष ) निवासी विद्यासागर रोड कोलकाता बंगाल के रूप में हुई है। सूचना पाकर जिला साहसिक खेल अधिकारी केएस नेगी राजकीय चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने बताया कि मंगलवार की सुबह करीब 11:00 बजे यह हादसा हुआ।
- 16 पर्यटक घूमने आए थे ऋषिकेश
कोलकाता बंगाल से कुछ 16 पर्यटक यहां घूमने आए थे। दो अलग-अलग राफ्ट में यह लोग सवार हुए। सभी लोग राफ्टिंग के लिए शिवपुरी से रवाना हुए। शिवपुरी से आगे मुनिकीरेती से करीब आठ किलोमीटर पहले रोलर कोस्टर रैपिड पर राफ्ट पलट गई।
- क्याक गाइड की मदद से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला
गाइड ने साथ चल रही है एक अन्य क्याक गाइड की मदद से सभी पर्यटकों को बाहर निकाला। इस बीच शुभाशीष बर्मन के पेट में ज्यादा पानी चला गया और वह बेहोश हो गए।