एफएनएन, किच्छा: विगत दिनों पूर्व हुईं बाईक व मोबाईल झपट्टा मार की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने घटना में लिप्त चार आरोपियों को गिरफतार करते हुए खुलासा कर दिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से दो मोटरसाइकिल, दो मोबाइल फोन भी बरामद किए है, पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी।
घटना का खुलासा करते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी ओपी शर्मा ने बताया कि बीती 7 जुलाई को दानिश पुत्र अलाउद्दीन किच्छा निवासी ने बताया कि उसके मोटरसाइकिल रेलवे स्टेशन के बाहर से चोरी हो गई है उसी दिन वार्ड नंबर 18 सिरौली निवासी आमिर अली पुत्र छोटे शाह ने बताया कि दो मोटरसाइकिल सवारों द्वारा उसका मोबाइल छीन लिया गया है घटना के खुलासे को लेकर पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ हेतु टीम गठित कर कार्यवाही प्रारंभ कर दी। इस दौरान पुलिस ने देर शाम मोटरसाइकिल सवार चार व्यक्तियों को घेराबंदी कर मुख्य बाजार से पकड़ लिया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल यू के 06सीए 1225 को बरामद किया। आरोपीयो ने बताया के उनके द्वारा कल रात अनुपम सिनेमा के सामने से मोबाइल छीना स्वीकार किया, पूछताछ के दौरान मोटरसाइकिल के कागज दिखाने पर आरोपियों ने बताया कि उनके द्वारा उक्त मोटर साईकिल पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाया गया है,
आरोपियों ने बताया के उनके द्वारा अपाचे मोटरसाइकिल 2 वर्ष पूर्व चोरी की गई थी पुलिस द्वारा जमा तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए जिस के संदर्भ में पूछे जाने पर आरोपियों ने विगत 2 दिन पूर्व अनुपम सिनेमा के सामने से मोबाइल छीनने की घटना दूसरा मोबाइल तीन पानी रुद्रपुर से छीने जाने की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम भोजीपुरा बरेली निवासी सोनू पाल पुत्र ओम प्रकाश, इजहार पुत्र आलम भैरोगंज बिहार, मुस्ताक पुत्र लाल मीन आमरिया लालपुर, आकाश शर्मा पुत्र ओंकार शर्मा नीलकंठ कॉलोनी लालपुर बताया। इस दौरान पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उप निरीक्षक विनोद फर्त्याल, उप निरीक्षक राजेंद्र पंत व मनोज कुमार, का0 नरेंद्र सिंह, संजय कुमार, बसंत जोशी, दीपक बोरा थे।