
एफएनएन, हैदराबाद: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी की बहन खुशबू पटानी इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई है. कुछ दिन पहले ही उन्होंने आध्यात्मिक गुरु और धार्मिक वक्ता अनिरुद्धाचार्य महाराज की लिव-इन रिलेशनशिपल वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी थी. खुशबू के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया. उनके इस वीडियो को कुछ लोगों ने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंदजी महाराज के बयान से जोड़ दिया, जिसके बाद खुशबू की हर तरफ आलोचना होने लगी. इस आलोचना के बाद खूशबू ने एक नया वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने लीगल एक्शन की वॉर्निंग दी है.
खुशबू पटानी ने फर्जी खबरें फैलाने और उन्हें बदनाम करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ लीगल एक्शन की चेतावनी दी है. 3 अगस्त देर रात को सेवानिवृत्त भारतीय सेना मेजर खुशबू पटानी ने एक स्पष्टीकरण का वीडियो जारी किया है. खुशबू ने साफ तौर पर लोगों से कहा कि उन्होंने आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंदजी महाराज के खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं की थी.
खुशबू ने अपने इंस्टाग्राम पर अपना नया वीडियो अपलोड करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘मेरे खिलाफ फर्जी खबर. मुझे बदनाम करने की जानबूझकर की गई कोशिश. मेरे खिलाफ फैलाई गई फेक न्यूज. मेरे मान-सम्मान को ठेस पहुंचाने की एक सोची-समझी कोशिश है. जो भी अकाउंट जानबूझकर मेरे खिलाफ फर्जी खबरें फैला रहे हैं, उनके खिलाफ मैं देश के कानून के तहत मुकदमा दायर करूंगी.’
खुशबू ने अपना रुख दोहराते हुए इस बात पर जोर दिया है कि उनका वायरल वीडियो, जिसे एडिट करके पेश किया गया है, असल में आध्यात्मिक गुरु अनिरुद्धाचार्य के लिए था, ना कि आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंदजी महाराज के लिए. खूशबू ने आगे कहा कि उन्होंने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस गलतफहमी को पहले ही दूर कर दिया था, लेकिन कई लोगों ने इसे अनदेखा कर दिया. नतीजतन, उन्होंने अपनी उस टिप्पणी पर और स्पष्टीकरण देने का फैसला किया जिससे लोगों में रोष भड़क रहा है.
कहां से शुरू हुआ ये मामला?
पिछले कुछ दिनों से अनिरुद्धाचार्य का विवादित बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में अनिरुद्धाचार्य को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘लड़के लाते हैं 25 साल की लड़कियों को, जो 4-5 जगह मुंह मार के आती हैं.’ इस टिप्पणी के बाद अनिरुद्धाचार्य की हर तरफ आलोचना हो रही है. कई लोगों ने उन पर स्त्री-द्वेष और नैतिक पुलिसिंग को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.
अनिरुद्धाचार्य के इस वीडियो पर दिशा पटानी की बहन ने भी टिप्पणी की. उन्होंने अनिरुद्धाचार्य को काफी खरी-खोटी सुनाती हैं. वह अपने वीडियो में कहती हैं, ‘अगर ये मेरे सामने होता है, तो मैं इनको समझाती. ये राष्ट्रविरोधी हैं. आपको ऐसे उच्च स्तर के घटिया लोगों का समर्थन नहीं करना चाहिए.’
बयानबाजी के बीच प्रेमानंदजी महाराज का एक सामने आया है, जिसमें युवा पीढ़ी के गलत व्यवहार के बारे में वह कहते दिखें. उनके इस बयान को तोड़-मोड़कर सोशल मीडिया पर पेश किया गया, जिसके बाद अनिरुद्धाचार्य के साथ-साथ प्रेमानंदजी महाराज की आलोचना होने लगी. इतना ही नहीं, प्रेमानंदजी महाराज को जान से मारने की धमकी भी दी गई.
कुछ नेटिजन्स ने इस सब को खुशबू पटानी के साथ जोड़ा, जिस पर खुशबू ने स्पष्टीकरण जारी की और चेतावनी दी कि अब किसी वीडियो या प्रेमानंदजी महाराज के साथ उनका नाम आया, तो वो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगी.