- लखीमपुर खीरी जिले के एक मजदूर की दो दिन पहले पंजाब में सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी, अंतिम संस्कार गांव में हुआ
एफएनएन, लखीमपुर-खीरी : लखीमपुर खीरी जिले से पंजाब मजदूरी करने गए एक युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गयी थी । वो काम अपने साथी मजदूरों को खाना देने जा रहा था।
भीरा थाना क्षेत्र के दौलतापुर-रामनगर कलां निवासी लक्ष्मण सिंह (35) पुत्र सीताराम अपने चार मजदूर साथियों के साथ 20 जुलाई को मजदूरी करने पंजाब गए थे। वहाँ वह धान की नराई-गुड़ाई का काम करते थे। मृतक के बेटे ने बताया उनके पिता लक्ष्मण सिंह रविवार की सुबह खाना लेकर बाइक से फॉर्म पर जा रहे थे। इसी दौरान हाईवे पर एक ट्रक ने उनकी बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पिता लक्ष्मण सिंह की मौके पर मौत हो गई थी। इस दौरान बाइक पर बैठा साथी भी घायल हो गया। पंजाब में फॉर्म मालिक ने मृतक के शव को गांव भेजवाया। मंगलवार की सुबह मृतक का शव गांव पहुँच सका। जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।