एफएनएन, खटीमा : भारतीय संस्कृति में गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है। गुरुओं ने इसकी मिसाल भी पेश की है। ऐसे ही गुरुओं को भाजपा नेता नवीन बोरा ने सम्मानित किया।
हिंदी में भी शानदार प्रदर्शन
सीबीएसई हाई स्कूल की परीक्षा में इस बार खटीमा के नोग्जे पब्लिक स्कूल के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया। हिंदी में तक 100 मे से 100 अंक बच्चों को मिले। इस पर भाजपा नेता नवीन बोरा ने स्कूल की टीजीटी हिंदी दीपा भट्ट और टीजीटी मैथ्स आरपी पंत को सम्मानित किया।उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों से अन्य को नसीहत लेते हुए शिक्षण कार्य करना चाहिए ताकि उनके स्कूल के बच्चे भी नाम रोशन करें।