ऐसे मिले थे सुभाष छाबड़ा और आरिफ मोहम्मद खान

बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष छाबड़ा ने बताया कि जब वह लखनऊ विवि में छात्र संघ के सचिव थे तो उसी समय आरिफ मोहम्मद खान से परिचय हुआ था। खान अलीगढ़ मुस्लिम विवि के छात्रसंघ के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। इमरजेंसी के दौरान लखनऊ की माडल जेल में वह और खान दोनों बंद थे। उसी दौरान से दोस्ती और मजबूत हुई थी। दोनाें लोग इमरजेंसी का विरोध करने पर जेल गए थे। इस मौके पर यशपाल घई, कस्तूरी लाल तागरा, राजकुमार फुटेला, एसडीएम कौस्तुभ मिश्रा, डाक्टर मनोज कुमार तिवारी आदि मौजूद थे।