

दिल्ली-मिल्कीपुर में भाजपा की शानदार जीत पर सहकार भारती की बैठक में मिठाइयां बांटकर मनाया गया जश्न
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। सहकार भारती जिला कार्यालय पर संगठन की महानगर-जिला इकाई की संयुक्त बैठक जिलाध्यक्ष चौधरी छत्रपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में दिल्ली विधानसभा चुनाव और अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भाजपा की प्रचंड जीत और ऐतिहासिक विजय पर मिठाइयां बांटकर खुशी मनाई गई।

जिलाध्यक्ष चौधरी छत्रपाल सिंह ने बैठक में कहा कि भाजपा की यह शानदार-दोहरी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भ्रष्टाचारमुक्त सुशासन और तेज विकास के मॉडल की जीत है और अरविंद केजरीवाल और अखिलेश यादव की मुफ्त की रेवड़ियों, झूठ और छल-फरेब की राजनीति की करारी और निर्णायक हार है। दिल्ली और मिल्कीपुर- दोनों के जनता जनार्दन ने वोट की ताकत से साफ तौर पर चेता दिया है कि झूठ और मक्कारी से ज्यादा समय तक कोई भी बेवकूफ नहीं बना सकता है। नई दिल्ली सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के पुत्र प्रवेश वर्मा ने तीन बार के सीएम आप संयोजक केजरीवाल को धूल चटाकर उन्हें लोकतंत्र में सच्चाई-ईमानदारी और मतदाताओं की निर्णायक ताकत का आखिरकार अहसास करवा ही दिया है। इस बड़ी उपलब्धि के लिए प्रवेश वर्मा और भाजपा के सभी समर्पित कार्यकर्ता निस्संदेह बधाई के पात्र हैं। बैठक में महानगर अध्यक्ष धारा सिंह, सोहन कुमार गुप्ता, राजेंद्र सिंह, गजेंद्र पटेल, झम्मनलाल पांडेय, चौधरी रविंद्र सिंह, जसवीर सिंह,पदमवीर सिंह आदि भी उपस्थित रहे।