Monday, August 25, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडअरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को करण माहरा ने बताया लोकतंत्र की हत्या,...

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को करण माहरा ने बताया लोकतंत्र की हत्या, इलेक्टोरल बॉन्ड पर भी सरकार को घेरा

एफएनएन, देहरादून: शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी, इलेक्टोरल बॉन्ड, कांग्रेस के चार खाते सीज किए जाने आदि मामलों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने सरकार पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने केंद्र सरकार पर विपक्षी दलों के नेताओं का उत्पीड़न करने का आरोप भी लगाया है. करन माहरा का कहना है कि चुनाव से ठीक पहले विपक्ष को कुचलने का प्रयास सरकार कर रही है, जो लोकतंत्र की हत्या है.

केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से विपक्ष को प्रताड़ित कर रही बीजेपी सरकार: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि केंद्र की बीजेपी सरकार विपक्षी दलों के नेताओं को केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से प्रताड़ित कर रही है. आज देश के हालात भारत की छवि को खराब करने जैसे हो गए हैं. देश को अच्छे लोकतंत्र के लिए जाना जाता रहा है, लेकिन ईडी, सीबीआई, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के माध्यम से विपक्षी दलों के नेताओं को प्रताड़ित करना केंद्र की नियति बन गई है.

WhatsApp Image 2023-12-18 at 2.13.14 PM

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर क्या बोले माहरा? माहरा ने कहा कि चुनाव के मैदान में सबको समान मौका मिलना चाहिए, लेकिन ठीक चुनाव के दौरान इंडिया गठबंधन को लगातार नोटिस जारी किए जा रहे हैं. बीते रोज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी उन्होंने जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि कल दिल्ली के सीएम को गिरफ्तार किया गया. उससे पहले संजय सिंह, चिदंबरम जैसे कई विपक्षी दलों के नेताओं पर इस तरह की कार्रवाई की गई. अब चुनाव में केंद्र सरकार के कहने पर केंद्रीय एजेंसियों के माध्यम से नोटिस भेजे जा रहे हैं.

WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
WhatsAppImage2024-02-11at73136PM
previous arrow
next arrow
Shadow

7 साल पुराने केस में कांग्रेस को किया जा रहा है प्रताड़ित: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि 7 साल पुराने केस में कांग्रेस को इनकम टैक्स की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है. चुनाव के दौरान कांग्रेस के चार खातों को सीज कर दिया गया है. कांग्रेस के नेताओं से एयर टिकट की जानकारी अभी मांगी जा रही है. हर तरीके से लोकतंत्र की हत्या ईडी और सीबीआई के माध्यम से कराई जा रही है.

करना माहरा ने कहा कि कांग्रेस का 199 करोड़ रुपए का खर्चा साल 2019 के लोकसभा चुनाव में हुआ था, लेकिन 14 लाख 40 हजार की रिटर्न भरने में 30 से 40 दिनों की देरी हो गई. उसके बदले में 106% पेनल्टी लगा दी गई, जो करीब 210 करोड़ की पेनल्टी बैठती है. उन्होंने कहा कि देश के इतिहास में इस तरह का कृत्य पहली बार देखा जा रहा है. विपक्ष के खिलाफ की जा रही दमनात्मक कार्रवाई को काले दिनों के रूप में जाना जाएगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments