
एफएनएन, किच्छा : कांग्रेस पार्टी में युवाओं के हाथों को मजबूत करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उक्त वक्तव्य भारतीय युवा कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत जुनैद मलिक ने पार्टी विधायक तिलक राज बेहड़ के आवास पर आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान कहे। उन्होंने भारतीय युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष नरेंद्र कुमार आर्य, विधायक तिलक राज बेहड़ सहित कांग्रेस की वरिष्ठ पदाधिकारी का मनोनेयन पर आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह उसे पर निरंतर खराब करने का प्रयास करेंगे। कार्यक्रम के दौरान विधायक तिलक राज बेहड ने कहा कि पार्टी युवाओं को राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ाने व उनके हाथों को मजबूत करने के साथ-साथ जनता के हितों को भी ध्यान में रखने का पार्टी प्रयास कर रही है।
उन्होंने मनोनीत सभी पदाधिकारी को आग्रह किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में पहुंचकर भाजपा की नीतियों को बताएं तथा बताएं कि कांग्रेस सत्ता में किस प्रकार जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम किया गया था। जबकि भाजपा की सत्ता में जनता महंगाई भ्रष्टाचार व दो वक्त की रोटी के लिए भी परेशान है। इस मौके पर स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, मोहम्मद आरिफ, मिस्बाल कुरैशी, फजील खां थे।