Thursday, May 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeअंतरराष्ट्रीयजिनपिंग ने पीएलए को दिया युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश

जिनपिंग ने पीएलए को दिया युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश

बीजिंग (एफएनएन, देश -विदेश डेस्क ) : पूर्वी लद्दाख में भारत के साथ चल रहे सीमा विवाद के बीच चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने पीपुल्स लिबरेशन आर्मी को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है। एक मिलिट्री बेस के दौरे के दौरान जिनपिंग ने कहा कि चीनी सैनिकों को युद्ध के लिए खुद को तैयार कर लेना चाहिए। समाचार एजेंसी शिन्हुआ के हवाले से खबर है कि शी जिनपिंग मंगलवार को गुआंगडोंग प्रांत के मिलिट्री बेस के दौरे पर पहुंचे थे। छाओझू सिटी में पीएलए मरीन कॉर्प्स का दौरा करते हुए शी जिनपिंग ने सैनिकों से कहा कि वे देश के प्रति एकनिष्ठ, शुद्ध और भरोसेमंद बनें। जिनपिंग ने सैनिकों को आदेश दिया कि वे युद्ध के लिए हाई अलर्ट लेवल की तैयारियां बनाए रखें और अपने दिल- दिमाग को भी उसके लिए तैयार करें। रिपोर्ट के मुताबिक शी जिनपिंग गुआंगदोंग प्रांत में बने शेनझेन स्पेशल इकॉनॉमिक जोन की 40वें स्थापना दिवस के अवसर पर उसका दौरा करने के लिए पहुंचे थे. इस स्पेशल इकोनॉमिक जोन की स्थापना 1980 में हुई थी और इसे चीन को दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाए जाने का श्रेय दिया जाता है. इस इकोनॉमिक जोन के बाद जिनपिंग मिलिट्री बेस में सैनिकों से मिलने पहुंचे थे.। जिनपिंग की यह टिप्पणी ऐसे वक्त पर सामने आई है. जब उसका पूर्वी लद्दाख में भारत और ताइवान खाड़ी में ताईवान के साथ गंभीर तनाव बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments