एफएनएन, नई दिल्ली: झारखंड बोर्ड 8वीं कक्षा के विभिन्न विषयों की परीक्षाओं का आयोजन 16 मार्च को को किया गया था। इस परीक्षा में 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जिनको अब अपने रिजल्ट जारी होने का बेसब्री से इंतजार था जो कि अब खत्म हो गया है। झारखंड बोर्ड की ओर से 8वीं कक्षा का रिजल्ट आज यानी 28 मई को घोषित कर दिया गया है। इसके बाद स्टूडेंट्स स्कूल की मदद लेकर ऑनलाइन माध्यम से नतीजों की जांच कर सकते हैं।
झाखखंड बोर्ड 8th रिजल्ट मार्कशीट प्राप्त करने के लिए आपको स्कूल की मदद लेनी होगी। आपको बता दें बोर्ड रिजल्ट लिंक एक्टिव होते ही विभिन्न स्कूलों के प्रिंसिपल के लॉग-इन के माध्यम से परिणाम प्राप्त कर सकेंगे और अपनी मार्कशीट की प्रति प्राप्त कर सकेंगे। ओरिजिनल मार्कशीट रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन बाद बोर्ड की ओर से आपके संबंधित स्कूल में भेज दी जाएगी जिसके बाद आप ओरिजिनल मार्कशीट प्राप्त कर सकेंगे।
लिंक इन वेबसाइट्स पर हुए एक्टिव
झारखंड बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में घोषित होते ही नतीजे चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक झारखंड अधिविद्य परिषद (JAC) की ऑफिशियल वेबसाइट jac.jharkhand.gov.in एवं jacresults.nic.in पर एक्टिव हो गया है।
आपको बता दें इस वर्ष झारखंड बोर्ड से 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 5 लाख से अधिक स्टूडेंट्स ने भाग लिया था जबकि पिछले वर्ष यह संख्या 5,43,16 थी। नतीजों से जुड़ी ताजा जानकारी के लिए स्टूडेंट्स एवं उनके अविभावक समय समय पर ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते रहें।