Tuesday, July 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंड जानिए, रुद्रपुर के गरीब लोगों के जनधन खातों से किस तरह साफ...

 जानिए, रुद्रपुर के गरीब लोगों के जनधन खातों से किस तरह साफ हुई रकम

एफएनएन, रुद्रपुर : शहर से सटे बिगवाड़ा भट्टे में कई महिलाओं के जनधन खाते से प्रधानमंत्री योजना के तहत अनुदान मिलने का लालच देकर लाखों रूपये निकाल लिए गए। पीड़ित महिलाओ को हफ्ते भर बाद अपने साथ हुई ठगी का पता चला। वहीं लगता है कि ठग ने अन्य गाँव की महिलाओं को भी अपना निशाना बनाया होगा। जानकारी के अनुसार ग्राम बिगवाड़ा में दस दिन पूर्व एक व्यक्ति आया और उसने खुद को बैंक का कर्मचारी बताते हुए वहां मौजूद महिलाओं को एक लाख रूपये का अनुदान दिलाये जाने का लालच दिया। उसने कहा कि प्रधानमंत्री की ओर से यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं के लिए शुरू की गयी है ताकि व स्वरोजगार अपना सकें। बताया कि दस दिन की कागजी कार्यवाही के बाद सबके खातों में अनुदान का एक लाख रूपये का जमा हो जाएगा। ठग की बात पर भरोसा कर गाँव की दर्जनभर से अधिक महिलाओं ने उसको अपने आधार कार्ड और एक पर्ची पर अंगूठे के निशान दे दिये। उसके बाद वह व्यक्ति वहां से चला गया। हफ्ते भर बाद इनमे से एक महिला किसी काम से अपने खाते से रकम निकालने बैंक पहुंची तो उसे पता चला कि उसके खाते से 25 हजार रूपये निकल गए हैं। जिसके बाद उसे अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ। उसने गांव के अन्य लोगों को भी यह बात बताई तो पता लगा कि कई लोगों के हाथों से पैसा गायब हो गया है। वही महिलाओं ने ठग का पता लगाने की कोशिश भी की। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। ठग ने बागवाड़ा निवासी देवकी, फूलमती, पूजा, लालमती आदि महिलाओ के जनधन खाते से रूपये निकाले है। कांग्रेस के महानगर महामंत्री अमनदीप सिंह विर्क ने इस मामले को एसएसपी के समक्ष रखने की बात कही है। उन्होंने बताया कि महिलाएं चौकी पुलिस के पास गई थी लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला। पूरे घटनाक्रम में लगता है कि कुछ ठग योजनाबद्ध तरीके से ग्रामीण महिलाओं को निशाना बना रहे हैं। वहीं इस मामले में कोतवाल एनएन पंत ने कहा कि उनके पास पीड़ित महिलाएं नहीं आई है। लेकिन मामला संज्ञान में आया है जिसकी जांच की जा रही है। वही तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments