

बरेली, मुकेश तिवारी : 31 दिसंबर को बरेली पहुंच रही है जन विश्वास यात्रा और शामिल हो गए अमित शाह। केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह 31 दिसंबर को जन विश्वास यात्रा में शामिल होने शाम को 4:00 बजे बरेली पहुंचेंगे। त्रिशूल एयर फोर्स हवाई अड्डे पर भाजपा नेता उनका स्वागत करेंगे। स्वागत के बाद हमेशा सीधे जन विश्वास यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद वह जन विश्वास यात्रा के रोड शो में भाग लेंगे। अधिकारियों के अनुसार अमित शाह 31 दिसंबर को सर्किट हाउस में ठहरेंगे।
इस यात्रा को लेकर प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों व भाजपा नेताओं के बीच बैठक हो चुकी है। जिसमें रोड शो सीबीगंज सिथत झुमका चौराहा शुरू होकर किला रेलवे क्रासिंग,बड़ा बाजार, कुतुबखाना होते हुए शहर पहुंचेगा। पटेल चौक पर जन विश्वास यात्रा का समापन होगा। समापन के दौरान श्री शाह बीजेपी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित भी करेंगे।