Monday, April 21, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयजम्मू कश्मीर: आतंकी गठजोड़ में शामिल तीन कर्मचारी बर्खास्त,

जम्मू कश्मीर: आतंकी गठजोड़ में शामिल तीन कर्मचारी बर्खास्त,

एफएनएन,जम्मू-कश्मीर:आतंकियों और अलगाववादियों से गठजोड़ रखने वाले कर्मचारी जांच में दहशतगर्दों के करीबी पाए गए। इन पर आतंकी वारदातों को अंजाम देने से लेकर युवाओं को आतंक की राह पर धकेलने जैसी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है।

देशविरोधी गतिविधियों और आतंकियों से गठजोड़ के आरोप में जम्मू-कश्मीर सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इनमें कश्मीर विश्वविद्यालय में रसायन विज्ञान का प्रोफेसर, शिक्षा विभाग में तैनात शिक्षक और एक कांस्टेबल शामिल है। आतंकियों से गठजोड़ की जानकारी के बाद सरकार ने जांच करवाई थी। बताया जाता है इसमें सभी आरोप सही पाए गए थे। इसके बाद इन तीनों को बर्खास्त कर दिया गया है। जल्द ही तीनों से पूछताछ भी हो सकती है।

  • दहशतगर्दों के करीबी पाए गए बर्खास्त किए गए कर्मी 

इससे पहले 31 मार्च को उप राज्यपाल प्रशासन ने दो पुलिस कांस्टेबल, शिक्षक समेत और पांच सरकारी मुलाजिमों को बर्खास्त कर दिया था। आतंकियों और अलगाववादियों से गठजोड़ रखने वाले ये कर्मचारी जांच पड़ताल में न सिर्फ दहशतगर्दों के करीबी पाए गए, बल्कि आतंकी वारदातों को अंजाम देने से लेकर युवाओं को आतंक की राह पर धकेलने जैसी गतिविधियों में शामिल हैं। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में पुलिस विभाग में कांस्टेबल तौसीफ मीर, कांस्टेबल शाहिद हुसैन राथर, शिक्षक अरशद अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर गुलाम पर्रे और अर्दली शराफत अली खान शामिल हैं।

  • सलाहुद्दीन के दो बेटों समेत 11 कर्मचारियों को भी हटाया 

संदिग्ध गतिविधियों में शामिल कर्मचारियों के चाल चलन की समीक्षा करने वाली कमेटी की सिफारिश पर उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने संविधान के अनुच्छेद 311 (2)(सी) के तहत इन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी किया। दस जुलाई 2021 को अंतरराष्ट्रीय आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों समेत 11 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। सभी कर्मचारी टेरर फंडिंग, अलगाववाद और आतंकियों को पनाह देने जैसी देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थे।

  • सबसे ज्यादा अनंतनाग के कर्मचारी बर्खास्त

सूत्रों ने बताया कि बर्खास्त होने वालों में अनंतनाग के दो सरकारी शिक्षक हैं जो देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। आतंकियों से भी उनका संबंध रहा है। दो पुलिसकर्मियों पर आतंकियों तक विभाग की गोपनीय सूचनाएं पहुंचाने के मामले में कार्रवाई की गई है।
बर्खास्त किए कर्मचारियों में चार अनंतनाग, तीन बडगाम और बारामुला, श्रीनगर, पुलवामा व कुपवाड़ा के एक-एक कर्मचारी है। शिक्षा विभाग के सबसे ज्यादा चार कर्मचारियों पर कार्रवाई की गई है। दो पुलिसकर्मियों के अलावा कृषि, कौशल विकास, बिजली, स्किम्स और स्वास्थ्य विभाग के एक-एक कर्मचारी की सेवा समाप्त की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments