Wednesday, December 18, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेश'रसूखदार' मंत्री आशीष पटेल ने 'झूठे आरोपों' को बताया सियासी मर्डर की...

‘रसूखदार’ मंत्री आशीष पटेल ने ‘झूठे आरोपों’ को बताया सियासी मर्डर की ‘गंदी चाल’, दी इस्तीफे की थमकी

एफएनएन स्टेट ब्यूरो, लखनऊ-उप्र/Big Breaking: प्राविधिक शिक्षा डिप्लोमा विभागध्यक्ष की पदोन्नति में गड़बड़ी के कथित झूठे आरोपों से आगबबूला विभागीय कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल ने इस्तीफे की धमकी दे डाली है। अपने फेसबुक अकाउंट पर रविवार देर रात कैबिनेट मंत्री पटेल ने लिखा कि मेरी राजनीतिक हत्या की ओछी साजिश रची जा रही है। तथ्यहीन और अनर्गल आरोप इसी भद्दी लेकिन सोची-समझी चाल का हिस्सा हैं।

मीडिया से मुखातिब यूपी के कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल

रसूखदार मंत्री पटेल ने सोशल मीडिया पर लिखा, “मेरे मंत्रित्व काल में प्राविधिक शिक्षा विभाग में वंचित वर्ग से आने वाले कार्मिको के हितों की रक्षा का सदैव ध्यान रखा गया है। मुख्यमंत्री अगर आवश्यक समझें तो आरोपों की सीबीआई से जांच करा लें। ‘दूध का दूध और पानी का पानी’ कराने के लिए बतौर मंत्री अब तक के मेरे एक-एक निर्णय की भी सीबीआई जांच कराई जा सकती है।”

पटेल ने किसी का नाम लिए बगैर कहा कि सबको पता है कि मुझे बदनाम करने के पीछे कौन है? आगे और भी ऐसे आरोप लगेंगे। ऐसे मिथ्या आरोपों से मैं डरने वाला नहीं हूं। कोई कितनी भी साजिश कर ले, लेकिन अपना दल (एस) वंचितों के हक़ की लड़ाई से पीछे नहीं हटने वाला है।

उन्होंने कहा कि सामाजिक न्याय की जंग के लिए अपना दल (एस) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और गृहमंत्री अमित शाह के सानिध्य में 10 साल पहले वर्ष 2014 में एनडीए का अंग बना था। प्रधानमंत्री का जिस दिन आदेश होगा बिना एक सेकेंड की देरी किए मंत्री पद से इस्तीफ़ा दे दूंगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments