Tuesday, July 29, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयभारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी Fighter Jet, पायलट की तलाश जारी

भारतीय सेना ने मार गिराया पाकिस्तानी Fighter Jet, पायलट की तलाश जारी

एफएनएन, जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर में अखनूर के भारदा कलां में एक पाकिस्तानी जेट विमान के गिरने की खबर है। सूत्रों के अनुसार जेएफ-17 है। पायलट भी गिरा है। तलाशी अभियान जारी है। पुलिस, सेना, फायर ब्रेगड मौके पर हैं।  हालांकि F16 और JF-17 में मतभेद बना हुआ है। मौके पर मौजूद सेना के अधिकारी पहचान करने में जुटे हैं।

सुबह ठीक रात्रि 1:30 पर ऑपरेशन संदूर के तहत भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के आतंकवादियों के ठिकानों पर की गई एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान भी बौखला गया। पाकिस्तान ने अपना जेट फाइटर j17 को भारत में भेजा इसके बाद भारतीय सेना ने J17 को मार गिराया और यह J17 जम्मू जिला के अखनूर तहसील में जा गीरा इसको मार गिराने का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments