Thursday, December 12, 2024
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधचंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

चंद्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

एफएनएन, काशीपुर : चन्द्रावती तिवारी कन्या महाविद्यालय में कुमाऊ विश्वविद्यालयअन्तर्महाविद्यालयी वॉलीबाल (महिला) प्रतियोगिता-2021 का शुभारम्भ आज मुख्य अतिथि पवन अग्रवाल प्रबन्ध निदेशक नैनी पेपर्स लि., श्रीमती विमलागुडिया अध्यक्ष पं. गोविन्द बल्लभ पन्तशिक्षा समिति काशीपुर, डॉ. नागेन्द्र शर्मा क्रीड़ा अधिकारी कुमाऊं विश्वविद्यालयनैनीताल, डॉ. कीर्ति पन्त, प्रभारी प्राचार्याडॉ. दीपिका गुड़िया आत्रेय एवंमहाविद्यालय की क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रमा अरोरा ने संयुक्त रूप से किया।इस प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें प्रतिभागकर रही हैं। उद्घाटन मैच राजकीयस्नातकोत्तर महाविद्यालय बागेश्वर वराजकीय महाविद्यालय बाजपुर के बीच खेला गया जिसमें बागेश्वर की टीमविजयी रही।

दूसरा मैच चन्द्रावतीतिवारी कन्या महाविद्यालय काशीपुर व राजकीय महाविद्यालय सितारगंज केबीच हुआ, जिसमें सितारगंज की टीमविजयी रही। तीसरा मैच एससीजीआईएमटी, काशीपुर व राजकीयस्नातकोत्तर महाविद्यालय रुद्रपुर के बीच हुआ जिसमें रुद्रपुर की टीम विजयी रही। रैफरी की भूमिका शंकरभण्डारी, रघुवीर बंगारी, मनोज वर्मा,मोहन कोरंगा, गौरव जोशी एवं मनोज ऐरी ने निभायी।

इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्रबन्धक हाजीकमर आलम, पवन बक्शी, डॉ. निमिषा अग्रवाल, श्रीमती उमा गुप्ता, बिजेन्द्र चौधरी, श्रीमती लता गुप्ता , श्रीमतीलक्ष्मी गर्ग, सुरेन्द्र पाल, हाजी कमरआलम, अजय शंकर कौशिक एवं महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित था। उद्घाटन समारोह का संचालन कु. श्रृद्धा शर्मा ने किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments