Saturday, July 27, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तराखंडउत्तराखंड में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने...

उत्तराखंड में कोरोना के नियमों का उल्लंघन करने वालों से पुलिस ने 15 करोड़ का जुर्माना वसूला

एफएनएन, देहरादून: कोरोना महामारी से बचाव के लिए सरकार ने हर प्रयत्न किए, नियमों को सख्ती से लागू किया। कोविड-19 के चलते उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण फैलने के दौरान लाकडाउन और अनलाक में नियमों का उल्लंघन करने वालों पर उत्तराखंड पुलिस ने अब तक 4779 केस दर्ज कर कुल 3 लाख 54 हजार 454 लोगों पर कार्रवाई की है। पुलिस ने कुल मिलाकर 15 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है। उत्तराखंड पुलिस के डीजी अशोक कुमार ने सोमवार को यह जानकारी दी। कहा कि अब तक करीब 11500 से ज्यादा पुलिसकर्मी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं और करीब 5000 को क्वारंटीन किया गया है। एहतियातन अभी तक 4646 पुलिसकर्मियों को क्वारंटाइन किया गया, जिसमें से क्वारंटइन अवधि पूर्ण करने के बाद 4041 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी पर आ गए हैं। 1121 पुलिसकर्मी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए, जिनमें से 765 पुलिसकर्मी स्वस्थ हो गए हैं और 623 पुलिसकर्मी वापस ड्यूटी करने लगे हैं।

साढ़े तीन लाख से ज्यादा पर कार्रवाई

डीजी (कानून-व्यवस्था) ने बताया कि लाकडाउन और अनलाक के नियमों का उल्लंघन साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। प्रदेश में अभी तक सोशल डिस्टेंसिंग के उल्लंघन पर 49852, मास्क न पहनने पर 3 लाख 3 हजार 448, क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर 942 और सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर 212 लोगों पर केस दर्ज किए गए या चालान किए गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments