
एफएनएन, देहरादून: उत्तराखंड में बारिश से हाहाकार मचा हुआ है. सबसे बुरे हालात इस वक्त देहरादून में ही बने हुए है. देहरादून के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में 10 मजदूरों के नदी में बहने की सूचना है. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर टॉस नदी में खनन में लगे हुए थे.
इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे ट्रॉली पर कई मजदूर टॉस नदी के बीच फंसे हुए है. मजदूर किनारे से खड़े लोगों से अपने आप को बचने की गुहार लगा रहे है, लेकिन इसी बीच अचानक से नदी का तेज बहाव ट्रॉली को बहा ले जाता है और उसमें सवार दस मजदूर भी बह जाते है. बताया जा रहा है कि एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस की टीम नदी में बहे मजदूरों की तलाश में जुटी है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.

