एफएनएन, रुद्रपुर: आईजी अजय रौतेला ने कहा कि गंभीर मामलों में पुलिस उचित धाराएं लगाए ताकि दोषियों को कड़ी सजा मिल सके। आज पुलिस लाइन में आज रौतेला पुलिस अधिकारियों की बैठक ले रहे थे उसके बाद विधायक राजकुमार ठुकराल वहां पहुंचे उन्होंने आई को बताया कि प्रीत विहार फाजलपुर मैहरोला निवासी मोहन उसका बेटा सुरेंद्र और अन्य महिला परिजनों के साथ गत दिवस मोहल्ले के ही इरशाद साहिल और अखिलीफ ने घर में घुसकर मारपीट की थी ।
इसमें मोहन का सिर फट गया था और अन्य महिलाओं को भी गंभीर चोट आई थी ।लेकिन पुलिस ने सुरेंद्र की तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज नहीं किया था। जिसको लेकर आईजी ने एसपी क्राइम ममता बोरा को निर्देश दिए कि मामले की उचित जांच करा कर सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए।