भमोरा थाना पुलिस ने शिकायत पर भी नहीं की सुनवाई, एसएसपी के आदेश पर सप्ताह भर बाद एफआईआर दर्ज
एफएनएन ब्यूरो, बरेली। थाना भमोरा के एक गांव में प्रेम विवाह से आगबबूला लड़की के घर वालों ने कथित तौर पर युवक को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने की कोशिश की। शिकायत पर भी थाने में सुनवाई नहीं हुई तो स्थानीय पुलिस ने पीड़ित की नहीं सुनी तो कई दिन इंतजार के बाद पीड़ित ने एसएसपी को शिकायतीपत्र देकर इंसाफ की गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
थाना भमोरा क्षेत्र के युवक ने कुछ दिन पहले अपने ही गांव की वयस्क युवती से उसकी रजामंदी से प्रेम-विवाह किया था। लेकिन युवती के घरवाले इस रिश्ते को लेकर उससे बेहद नाराज हो गए। आरोप है कि 14 सितंबर को सुबह के समय युवती के परिवार के सुरेश सिंह, अवधेश सिंह आदि उसके घर में घुस आए और गालीगलौज करते हुए जान से मार डालने की धमकी भी दी। शोरशराबा होने पर पड़ोस के लोग पहुंचे तो आरोपी धमकाते हुए भाग गए।
पीड़ित का आरोप है कि उसी दिन वह अपनी नई नवेली दुल्हन को कार में बैठाकर दवा दिलवाने ले जा रहा था। तभी दुल्हन के परिवार के सुरेश, अवधेश, गौरव, रविंद्र, यशपाल और देवेंद्र ने गांव से बाहर निकलते ही बाइक आगे लगाकर कार रुकवा ली और अपहरण की नीयत से उसकी पत्नी को कार से खींचकर जबर्दस्ती बाइक पर बैठा लिया। विरोध करने पर बाइक की टंकी से पेट्रोल निकालकर युवक को जिंदा जलाने की मंशा से कार में उड़ेल दिया। दोनों के शोर मचाने पर युवक के मामा विजेंद्र और नरेंद्र आ गए। इन लोगों को देखकर आरोपी धमकी देते हुए चले गए। पीड़ित थाने में पूरे मामले की लिखित शिकायत भी दी। लेकिन आरोप है कि पुलिस ने सुनवाई नहीं की। कई दिन बाद भी एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो उसने एसएसपी को शिकायतीपत्र देकर मुकदमा दर्ज कराने की गुहार लगाई। एसएसपी अनुराग आर्य के आदेश पर भमोरा थाना पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।