
एफएनएन, बागपत : बागपत जिले के बड़ौत बाजार में दिनदहाड़े हुआ हैरान कर देने वाला मामला। व्यस्त बाजार में पति-पत्नी ने एक युवक पर हमला कर दिया। वीडियो सामने आया है जिसमें महिला युवक के बाल पकड़कर उसे पटक-पटक थप्पड़ मार रही है। वहीं उसका पति पीछे से ताबड़तोड़ मुक्के और लातों से हमला कर रहा है। यह पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
घटना की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यह विवाद किसी मामूली लेन-देन को लेकर हुआ था। घटना के दौरान युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और सड़क पर गिर पड़ा। लेकिन आसपास खड़े लोग केवल तमाशा देखते रहे। कुछ लोगों ने मोबाइल से वीडियो बनाया, लेकिन किसी ने भी बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ौत कोतवाली पुलिस ने तुरंत कदम उठाए। वायरल वीडियो को देखकर पुलिस ने मामले की गंभीरता समझी और ट्वीट के जरिए जनता को जानकारी दी। आरोपियों की पहचान की गई और एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी की तलाश जारी है।
पुलिस का बयान
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पब्लिक जगहों पर किसी भी तरह की हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बड़ौत पुलिस इस मामले में पूरी सतर्कता बरत रही है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। इस वायरल वीडियो ने इलाके में हड़कंप मचा दिया है और सोशल मीडिया पर इस घटना की चर्चा तेज हो रही है।





