एफएनएन, मुंबई: नवी मुंबई के वाशी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पत्नी को कोरोना पॉजिटिव का कहकर पति गायब हो गया। उसके बाद जांच-पड़ताल में तो पता चला कि पति गर्लफ्रेंड के पास गया है। 28 साल के युवक ने अपनी पत्नी को फोन कर बताया, मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, मैं अब जी नही सकता। पत्नी कुछ समझ पाती इसके पहले ही पति का फोन बंद हो गया। घबराई पत्नी ने तुंरत गुम होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराते हुए कहा कि उसके पति ने उसको फोन कर कहा कि मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है मैं अब जी नही सकता। वह कुछ समझ पाती इसके पहले ही पति का फोन बंद हो गया।
प्रेमिका के साथ पाया गया शख्स
पुलिस को व्यक्ति के प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली और फिर जांच की दिशा बदलते हुए पुलिस ने नये सिरे से तलाश शुरू की और महीने भर की मशक्कत के बाद उसके इंदौर में होने का पता चला। एक टीम इंदौर जब पहुंची तो व्यक्ति वहां अपनी प्रेमिका के साथ पाया गया।