एफएनएन, लखनऊ: अयोध्या में मस्जिद निर्माण का कार्य जोर पकड़ रहा है। यूपी सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वारा गठित इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट का लोगो जारी कर दिया गया है। जिसमें इस्लामी प्रतीक खासियत है। फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन ने इसको लेकर बताया कि यह एक ऑक्टाग्राम के आकार का इस्लामी प्रतीक है। इंडो इस्लामिक आर्किटेक्चर में इसका इस्तेमाल हो रहा है। इसकी मिसालिया बिल्डिंग दिल्ली का हुमायूं का मकबरा है, जहां जाली के रूप में इसे इस्तेमाल किया गया है।
धन्नीपुर गांव में बन रही है मस्जिद
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद अयोध्या में धन्नीपुर गांव में यूपी सरकार की ओर से ट्रस्ट को 5 एकड़ जमीन दी जा चुकी है। इस पर 1400 वर्गमीटर क्षेत्र में मस्जिद निर्माण का नक्शा तैयार करने के लिए नापजोख की गई। अन्य क्षेत्र में अस्पताल लाइब्रेरी की व्यवस्था रहेगी। ट्रस्ट के अधिकारियों ने कहा कि अब जल्द ही मस्जिद निर्माण शुरू कर दिया जाएगा।
यह होगा मस्जिद का नाम
सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड की ओर से गठित इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सचिव अतहर हुसैन का कहना है, ‘मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन अयोध्या के रौनाही कस्बे के धन्नीपुर में दी गई है। ऐसे में अब धन्नीपुर में ही मस्जिद का निर्माण होगा तो मस्जिद का नाम भी धन्नीपुर गांव के नाम पर ही होगा।’ उन्होंने बताया है कि पहले मस्जिद के नामों में अमन मस्जिद और सूफी मस्जिद पर भी विचार किया गया था लेकिन अब इस मस्जिद का नाम धन्नीपुर ही होगा।