Sunday, February 23, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराज्यउत्तर प्रदेशरबड़ फैक्ट्री की सैकड़ों बीघा जमीन में बना डाले 500 से भी...

रबड़ फैक्ट्री की सैकड़ों बीघा जमीन में बना डाले 500 से भी ज्यादा पक्के मकान, एक धार्मिक स्थल और कई पीएम आवास

फतेहगंज पश्चिमी वार्ड 15-भोलेनगर: वोटों की लहलहाती फसल काटने की खातिर  नगर पंचायत बोर्ड भी जाने-अन्जाने पिछले कई साल से देता आ रहा है अतिक्रमणकारियों का ही साथ

युवा व्यापारी नेता सचिन चौहान ने आईजीआरअस पोर्टल पर दर्ज कराई शिकायत, तहसीलदार मीरगंज को जांच कर 20 फरवरी तक देनी है आख्या

गणेश पथिक-विशेष संवाददाता
फ्रंट न्यूज नेटवर्क बरेली ब्यूरो।‌‌ पुराने रामपुर-दिल्ली हाईवे पर आबाद बरेली जिले की फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत के वार्ड 15 भोलेनगर में जानकी देवी इंटर कॉलेज से सटी रबड़ फैक्ट्री की सैकड़ों बीघा जमीन पर कर्ता-धर्ताओं और जिम्मेदारों की भयंकर अनदेखी के चलते  तमाम रसूखदार दबंगों ने अवैध कब्जे कर पिछले कुछ वर्षों में 500 से भी ज्यादा पक्के मकान, एक धार्मिक स्थल और कई पीएम आवास भी बनवा डाले हैं।

युवा व्यापारी नेता सचिन चौहान ने समूचे इलाके के आधारभूत विकास से जुड़े इस ज्वलंत मुद्दे पर हिम्मत दिखाते हुए पिछले दिनों आईजीआरएस पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। इस प्रकरण में तहसीलदार मीरगंज को स्थलीय जांच करवाकर 9 फरवरी तक शिकायत का पूर्ण गुणवत्ता से निस्तारण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि तहसीलदार फिलहाल ऐसे कोई भी निर्देश उन्हें प्राप्त नहीं होने की ही बात कह रहे हैं।

सिर्फ इतना ही नहीं, बेघर गरीबों के सिरों पर छत मुहैया कराने वाली बेहद महत्वाकांक्षी पीएम आवास योजना को भी पलीता लगाते हुए कई तिगड़मबाजों ने तो इसी वार्ड में रबड फैक्ट्री की जमीन को अपना बताकर प्रधानमंत्री आवास तक बनवा लिए हैं।

और तो और, नगर पंचायत बोर्ड के अलग-अलग कार्यकालों में सिर्फ वोटों की लहलहाती फसल को ही ध्यान में रखकर कड़वी सच्चाई से पूरी तरह आंखें मूंदते हुए इसी वार्ड 15 भोलेनगर में रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर कई पक्के रास्ते और नाले-नालियां भी बनवा दिए गए हैं।‌ साथ ही रबड़ फैक्ट्री की बेशकीमती जमीन पर एक ही समुदाय के अवैध कब्जों को बढ़ावा देने की मंशा से नगर पंचायत द्वारा ट्रालियों और ठेलियों से कूड़ा पटान भी कराया जा रहा है।

इस पूरी समस्या को लेकर व्यापारी नेता सचिन चौहान ने पिछले दिनों Integrated grievances Redressal System या एकीकृत शिकायत निवारण प्रणाली (आईजीआरएस) पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी। उनकी शिकायत पर तहसीलदार मीरगंज को स्थलीय जांच करवाकर नियमानुसार कार्रवाई और शिकायत का पूरी गुणवत्ता से समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित सुनिश्चित कराने के निर्देश भी तहसीलदार मीरगंज को कई दिन पहले ही दिए जा चुके हैं। हालांकि तहसीलदार विशाल कुमार शर्मा अभी तक ऐसे कोई निर्देश उन्हें नहीं मिल पाने की सफाई दे रहे हैं।

बताते चलें कि जानकी देवी इंटर कालेज के आगे तालाब में कूड़े-कचरे के अंबार की ठोकर से मोहल्ले के नाले का पानी बारिश के मौसम में बाहर की तरफ बहकर नहीं जा पाता है और अक्सर जानकीदेवी इंटर कॉलेज के ग्राउंड में भर जाता है और कीचड़-जलभराव से कॉलेज के छात्र-छात्राओं को नाहक ही परेशानी झेलनी पड़ती है। पिछले बरसाती सीजन में भी मोहल्ले का गंदा पानी काफी दिनों तक कॉलेज कैंपस में भरा रहा था। जल भराव, कीचड़ की समस्या से निपटने के लिए कॉलेज प्रशासन को पक्की बाउंड्रीवाल बनवाने के साथ ही कई ट्राली मिट्टी डलवाकर पटान भी करवाना पड़ा है।

सुप्रीम कोर्ट की सख्त हिदायत को भी दिखाया ठेंगा

रबड़ फैक्ट्री की जमीन के साथ ही दबंग अतिक्रमणकारियों ने सुप्रीम कोर्ट की सख्त हिदायत को भी ठेंगा दिखाते हुए वार्ड 15 भोलेनगर में कई दशक पुराने तालाब के काफी हिस्से को पाटकर अवैध कब्जा कर पक्के मकान बना डाले हैं।

सुप्रीम कोर्ट की साफ गाइडलाइन है कि पुराने तालाबों wetlands के अस्तित्व को किसी भी कीमत पर खुर्द-बुर्द नहीं होने दिया जाय। जिम्मेदार प्रशासनिक आला अफसर इस सीफ गाइडलाइन को जानते-समझते हुए भी लगातार आंखें मूंदे ही रहे हैं। उधर, अतिक्रमणकारी बेखौफ होकर तालाब और रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर कब्जे कर रहे हैं।

यहां यह भी बताना जरूरी है कि जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार और उसके काबिल वकीलों की फौज मुंबई हाईकोर्ट और ऋण वसूली न्यायाधिकरण (डीआरटी) में रबड़ फैक्ट्री की कुल 1170 एकड़ बेशकीमती जमीन पर मालिकाना हक दुबारा पाने के लिए निर्णायक दौर की लड़ाई लड़ रही है, वहीं दूसरी तरफ शासन-प्रशासन को रबड़ फैक्ट्री कालोनी के क्वार्टर्स पर अवैध कब्जों के साथ ही वार्ड 15 भोले नगर समेत जगह-जगह रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर दबंगों के बहुतायत से हुए कब्जों की बड़ी-विकराल समस्या से असरदार ढंग से निपटने और इस जमीन को दबंगों के जबड़ों से बाहर निकालकर उन्हें बेदखल करने की बड़ी चुनौती से भी जूझकर पार पाना होगा। आइए, हम और आप देखते हैं कि आखिरकार ऊंट किस करवट बैठता है और अंतत: होता क्या है?

अवैध पक्के निर्माण रुकवाने की मेरी दोनों कोशिशों पर पुलिस-प्रशासन ने फेरा पानी

2017-2022 तक के मेरे कार्यकाल में नगर पंचायत की ओर से रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर आबाद वार्ड 15 भोलेनगर में एक भी नया सड़क-टायल्स रोड या कोई अन्य निर्माण कार्य नहीं हुआ है। इस वार्ड में जो भी सड़कें आदि बनी हैं, वे पहले के अध्यक्षों के ही कार्यकाल की हैं। मैंने अपने कार्यकाल में जानकी देवी इंटर कॉलेज की पूर्व दिशा की बाउंड्री के छोर पर पुराने हाईवे के पास रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर प्राचीन कुएं को पाटकर कराए जा रहे अवैध निर्माण को रुकवाने के लिए तत्कालीन एसडीएम मीरगंज से मौखिक शिकायत की थी लेकिन उन्होंने जमीन नगर पंचायत की नहीं होने की दलील देते हुए रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर अवैध कब्जा रुकवाने में साफ तौर पर असमर्थता जता दी थी। नतीजा यह कि वहां पक्का अवैध निर्माण कर लिया गया। सिर्फ इतना ही नहीं, इसी वार्ड में भोले शाह मियां की मज़ार के पास नगर पंचायत के पुराने कांजी हाउस (मवेशियों के कैदखाने) की सरकारी जमीन पर पक्की बाउंड्री बनवाकर, टायल्स बिछवाकर कराए गए अवैध निर्माण की बाबत भी ईओ के मार्फत थाने में शिकायत दर्ज कराई थी और एसडीएम-तहसीलदार को भी बताया था लेकिन न पुलिस और न ही प्रशासन बाकायदा शिकायत पर भी अवैध कब्जा रुकवा नहीं सके और पक्का अवैध निर्माण हो जाने दिया गया।-कृष्णपाल मौर्य, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, फतेहगंज पश्चिमी

कृष्णपाल मौर्य, निवर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष, फतेहगंज पश्चिमी

हमारे कार्यकाल में खाली थी रबड़ फैक्ट्री की सारी जमीन, अब बस गया पूरा मोहल्ला

1988 में फतेहगंज पश्चिमी के टाउन एरिया घोषित होने के बाद वर्ष 1994 तक हम प्रथम चेयरमैन रहे थे। उस वक्त जानकीदेवी इंटर कॉलेज से आगे रबड़ फैक्ट्री की तरफ उत्तर और पूर्व दिशा में एक भी मकान नहीं था। सारी जमीन रबड़ फैक्ट्री की ही थी। पूरा तालाब ही रबड़ फैक्ट्री की जमीन में था। पिछले कुछ वर्षों में रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर अवैध कब्जा कर 500 से भी ज्यादा पक्के मकान बना लिए गए हैं। कई प्रधानमंत्री आवास तक बन चुके हैं। रबड़ फैक्ट्री की जमीन की खरीद-फरोख्त भी धड़ल्ले से हो रही है। हमने अपने कार्यकाल में पीएनबी के पीछे से तत्कालीन सभासद स्वाले हसन बब्बू के घर तक 400 मीटर खड़ंजा डलवाया था। डाकखाने,थाने और रबड़ फैक्ट्री तक आने-जाने के लिए ऊबड़ खाबड़ जमीन के गड्ढे पटवाने के लिए 950 ट्रक फैक्ट्री की राख भी डलवाई थी।-विजय कुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन एवं वरिष्ठ भाजपा नेता, फतेहगंज पश्चिमी

विजय कुमार गुप्ता, पूर्व चेयरमैन/वरिष्ठ भाजपा नेता, फतेहगंज पश्चिमी

नजदीकी नाले का पानी भरने से कॉलेज कैंपस में हो जाती है कीचड़

पहले मोहल्ले के नाले का बरसाती पानी अक्सर कॉलेज कैम्पस में भर जाने से कीचड़ हो जाता था। पिछले दिनों मिट्टी भरान कराया गया था। पक्की बाउंड्रीवाल भी बनवाई गई है।-डॉ. आरएस पांडेय, प्रधानाचार्य, जानकीदेवी इंटर कॉलेज

मामला न्यायाधिकार से बाहर का, दिशानिर्देश मिलेंगे तो जांच कराएंगे

रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर कथित तौर पर पक्का अतिक्रमण कर मकान और कई प्रधानमंत्री आवास निर्माण का मुद्दा सामान्य रूप से हमारे न्यायाधिकार क्षेत्र में नहीं आता है। इस संबंध में आईजीआरएस पोर्टल पर हुई शिकायत की स्थलीय जांच और निस्तारण के निर्देश भी अभी हमें प्राप्त नहीं हो पाए हैं। दिशानिर्देश मिलने पर स्थलीय जांच और आवश्यक विधिक कार्रवाई अवश्य ही अमल में लाई जाएगी। तहसील प्रशासन नया अतिक्रमण नहीं होने देने के लिए कृतसंकल्पित है।-डॉ. विशाल कुमार शर्मा, तहसीलदार, मीरगंज

डॉ. विशाल कुमार शर्मा, तहसीलदार, मीरगंज

वार्ड 15 भोलेनगर में हमारे कार्यकाल में नहीं बना है कोई सड़क-खड़ंजा

जानकीदेवी इंटर कालेज के पास वार्ड 15 भोलेनगर में रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर बहुत से मकान और कई प्रधानमंत्री आवास भी बना लिए जाने की हमें जानकारी नहीं है। हमारे कार्यकाल में टूट-फूट की मरम्मत को छोड़कर कोई भी टाइल्स रोड या खड़ंजे का निर्माण नहीं कराया गया है। कुछ अरसा पहले जेसीबी से वार्ड 15 के नाले की तलीझाड़ सफाई जरूर कराई गई थी। इस मोहल्ले के पास नगर पंचायत का कूड़ा डाले जाने की छुट-पुट समस्या है तो उसे जरूर दिखवाएंगे।-इमराना बेगम,अध्यक्ष-फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत

इमराना बेग़म-नगर पंचायत अध्यक्ष, फतेहगंज पश्चिमी

अवैधानिक, निंदनीय! नेतृत्व और शासन-प्रशासन के समक्ष जरूर उठाऊंगा मुद्दा

वार्ड 15 भोलेनगर में रबड़ फैक्ट्री की जमीन के पुराने-बड़े तालाब को पाटकर 500 से भी ज्यादा मकानों का अवैध निर्माण और कई प्रधानमंत्री आवास तक बनवा लेना बेहद गलत, अवैधानिक और निंदनीय है। नगर पंचायत द्वारा रबड़ फैक्ट्री की जमीन पर पक्के रास्ते भी बनवाए जाते रहे हैं। पुराने हाईवे से सटी रबड़ फैक्ट्री की ही काफी जमीन पर भी अवैध कब्जे लगातार किए जा रहे हैं। भाजपा जिला इकाई की आगामी बैठक में और जिला, तहसील प्रशासन के समक्ष भी इस मुद्दे को पूरी ताकत से उठाऊंगा और रबड़ फैक्ट्री की जमीन को हर हालत में कब्जा मुक्त करवाऊंगा।-कैलाश शर्मा-भाजपा मंडल अध्यक्ष/नगर अध्यक्ष-पश्चिमी उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल, फतेहगंज पश्चिमी

कैलाश शर्मा-भाजपा मंडल अध्यक्ष/नगर अध्यक्ष-पश्चिमी उ.प्र. उद्योग व्यापार मंडल, फतेहगंज पश्चिमी

हां, रबड़ फैक्ट्री की ही जमीन पर बने हैं 500+ मकान, एक धार्मिक स्थल और कई पीएम आवास भी

वर्ष 2006 से 2011 तक नगर पंचायत अध्यक्ष रहा हूं। उस वक्त भी जानकीदेवी इंटर कालेज से आगे तालाब और आगे तक तथा उत्तर दिशा में भी रबड़ फैक्ट्री की सारी जमीन खाली पड़ी थी। अवैध कब्जे बाद के वर्षों में हुए हैं। अब एक धार्मिक स्थल, कई पीएम आवास और 500 से ज्यादा पक्के मकान भी रबड़ फैक्ट्री की जमीन में अवैध ढंग से बन चुके हैं। मैंने अपने कार्यकाल में इस वार्ड में सिर्फ एक खड़ंजा बनवाया था। बाद में इसी वार्ड में दो अन्य पक्के मार्ग भी नगर पंचायत द्वारा रबड़ फैक्ट्री की भूमि पर बनवाए जा चुके हैं।-सरजू यादव, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष, फतेहगंज पश्चिमी

सरजू यादव, पूर्व अध्यक्ष, फतेहगंज पश्चिमी नगर पंचायत

शिकायत समुदाय विशेष को चोट पहुंचाने या राजनीतिक लाभ पाने के लिए नहीं, ठोस कार्रवाई की खातिर की है

हमने आईजीआरएस पोर्टल पर यह शिकायत किसी समुदाय विशेष की भावनाओं को आहत करने या राजनीतिक लाभ प्राप्त करने के मक़सद से हरगिज़ नहीं की है। हमारा उद्देश्य सिर्फ इतना है कि शिकायत के जरिये संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और शासन-प्रशासन का ध्यान फतेहगंज पश्चिमी कस्बे समेत समूचे इलाके के आधारभूत विकास से जुड़ी इस बड़ी और ज्वलंत समस्या पर जाय और रबड़ फैक्ट्री की जमीन से अवैध कब्जे हटवाने के लिए निर्णायक और ठोस पहल वक्त रहते जरूर की जाय।-सचिन चौहान, युवा व्यापारी नेता, फतेहगंज पश्चिमी, बरेली

सचिन चौहान, युवा व्यापारी नेता एवं शिकायतकर्ता

सचिन चौहान, युवा व्यापारी नेता एवं शिकायतकर्ता

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments