- किच्छा सीएचसी को जल्द मिलेगी स्त्री रोग विशेषज्ञ व ऑर्थोपेडिक सर्जन
- भवन की मरम्मत और खाली पड़े जगह में निर्माण के भी निर्देश
एफएनएन, रुद्रपुर : स्वास्थ्य विभाग की हकीकत जानने रुद्रपुर पहुंचे सूबे के स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने जहां एक ओर जिलेभर की स्वास्थ्य सेवाओं को परखा, वही पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के कई प्रस्तावों पर मुहर भी लगा दी। उन्होंने सीएचसी को जल्द एक स्त्री रोग विशेषज्ञ और ऑर्थोपेडिक सर्जन देने का वायदा भी किया, इसके साथ ही उन्होंने किच्छा की ओपीडी में मरीजों की बड़ी संख्या को देखते हुए भवन की मरम्मत कार्य व खाली पड़े स्थान पर भवन निर्माण के निर्देश भी दिए।
पूर्व विधायक शुक्ला ने मंत्री के समक्ष आयुष्मान योजना का उद्देश्य जिले में पूरा न हो पाने की बात भी कही, इस पर मंत्री ने डीएम और सीएमओ को निर्देश दिए कि आयुष्मान योजना का हर हाल में लोगों को फायदा मिले। स्वास्थ्य मंत्री ने पूर्व विधायक शुक्ला के आग्रह पर पदों की संख्या बढ़ाने का भी भरोसा दिलाया। कहा- इसका प्रस्ताव तैयार कर सीएमओ और डीएम के माध्यम से विभाग को भेजा जाए।