एफएनएन ब्यूरो, मीरगंज-बरेली। स्वास्थ्य विभाग के 100 दिवसीय सघन जांच अभियान के अंतर्गत बुधवार को ग्राम समसपुर में वरिष्ठ भाजपा नेता/ग्राम प्रधान आनंद मोहन वर्मा ‘गुड्डू’ के सहयोग से तपेदिक (टीबी) रोग निदान और मुक्ति (स्क्रीनिंग एंड डायग्नोसिस) शिविर लगाया गया ।
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विनय कुमार पाल के मार्गदर्शन में सीएचसी मीरगंज की निश्चय वाहन की टीम एवं एसटीएस आतिफ मसूद, एसटीएलएस अरुण कुमार, सीएचओ पल्लवी ठाकुर, एएनएम राजबाला और आशाओं द्वारा इस शिविर में ग्रामवासियों को बुलवाकर उनकी टीबी रोग की जांच (स्क्रीनिंग) करवाई गई।
साथ ही 36 संदिग्ध टीबी रोगियों के खून-बलगम के सैंपल लेकर जांच के लिए विभागीय प्रयोगशाला में भी भिजवाए गए हैं।