एफएनएन, लखीमपुर खीरी : जिले के नवागंतुक मुख्य विकास अधिकारी फिजिक्स के प्रोफेसर रहे हैं। 2004 बैच के पीसीएस अनिल कुमार सिंह ने विधिवत सीडीओ का कार्यभार संभाल लिया है। श्री सिह प्रशासनिक सेवा जॉइन करने के पूर्व साकेत महाविद्यालय , अयोध्या में फिजिक्स के प्रोफेसर थे। उन्होंने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से एमएससी फिज़िक्स की पढ़ाई की है, और डॉ मुरली मनोहर जोशी के शिष्य रहे है। 2001 की पीसीएस परीक्षा में उनका यूपी में तृतीय स्थान था। श्री सिंह लखनऊ, बाराबंकी, फैजाबाद, अमेठी में एसडीएम रहे हैं। लखनऊ में एडीएम, अटल बिहारी मेडिकल यूनिवर्सिटी में रजिस्ट्रार, भारत निर्वाचन आयोग के लखनऊ कार्यालय में संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी आदि पदों पर रह चुके हैं। श्री सिंह ने बताया कि विकास योजनाएं तेजी से, ईमानदारी से लागू होंगी। जन समस्याओं का शीघ्र निस्तारण होगा।
मुरली मनोहर जोशी से खास रहा है इनका नाता, प्रोफेसर रहे हैं खीरी जिले के नए सीडीओ
RELATED ARTICLES