Monday, July 14, 2025
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeराष्ट्रीयHBSE Board 10th Result : 92.49% परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 94.06 फीसदी के साथ...

HBSE Board 10th Result : 92.49% परीक्षार्थी उत्तीर्ण, 94.06 फीसदी के साथ छात्राओं ने मारी बाजी

एफएनएन, हरियाणा: हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HBSE) ने कक्षा 10वीं का परिणाम 17 मई 2025 को आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए लाखों छात्र अब अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट bseh.org.in या अन्य अधिकृत प्लेटफॉर्म्स पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा छात्र डिजिलॉकर पर जाकर भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। हरियाणा बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा 28 फरवरी से 19 मार्च तक आयोजित हुई। परीक्षा सुबह हिंदी विषय के पेपर से हुई, जो 12:30 बजे से 3:30 बजे तक चली।

HBSE 10th Result 2025: प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट सरकारी स्कूलों से बेहतर

राजकीय विद्यालयों का पास प्रतिशत 89.30% रहा, जबकि प्राइवेट विद्यालयों का पास प्रतिशत 96.28% दर्ज किया गया। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों का पास प्रतिशत 92.35% और शहरी क्षेत्रों का 92.83% रहा। पहले स्थान पर कुल पांच छात्र-छात्राएं हैं जिन्होंने समान रूप से 497 अंक प्राप्त किए हैं। इनमें रोहित, माही, रोमा, और तानिया शामिल हैं, जो इस परीक्षा में टॉप पर रहे हैं और अपनी कड़ी मेहनत का फल हासिल किया है। यह परिणाम उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रमाण है।

दूसरे स्थान पर छः छात्र-छात्राएं हैं जिन्होंने 496 अंक हासिल किए हैं। इनमें अक्षित सहरावत, योगेश, रिंकू, दिव्यांशी, सुनयना, और दीक्षा शामिल हैं। इन सभी ने भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त किया है, जो उनकी लगन और मेहनत को दर्शाता है।

तीसरे स्थान पर दस छात्र-छात्राएं हैं, जिनमें निधि, मानसी, रामा, अक्षिता, गर्विता, खुशबू, खुशी, मेघा, जीना चौहान, और इशु शामिल हैं। सभी ने 495 अंक प्राप्त किए हैं।

लड़कियों का प्रदर्शन लड़कों से बेहतर

इस बार कुल 2,71,499 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिसमें से 2,51,110 परीक्षार्थियों का परिणाम घोषित किया गया। परीक्षा में कुल 2,42,250 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इनमें से छात्राओं का पास प्रतिशत 94.06% रहा, जबकि छात्रों का पास प्रतिशत 91.07% रहा। छात्राओं ने छात्रों से 2.99% अधिक पास प्रतिशत हासिल कर बेहतर प्रदर्शन किया।

हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 में इस बार नियमित परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 92.49% रहा, जबकि स्वयंपाठियों का परिणाम 73.08% रहा। वहीं, मुक्त विद्यालय की क्रैश कैटेगरी का परिणाम 15.79% और री-अपीयर (दोबारा परीक्षा देने वाले) का परिणाम 70.23% रहा।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) द्वारा ली गई 10वीं (शैक्षिक और मुक्त विद्यालय) परीक्षा 2025 के रिजल्ट को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस दोपहर 12:30 बजे बोर्ड मुख्यालय में की जाएगी। इसमें बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल रिजल्ट से जुड़ी जरूरी जानकारी मीडिया के साथ साझा करेंगे।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments