- चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले का कराया था खुलासा, किशोरी कह रही- अचानक चल गई गोली, पुलिस संदिग्ध मान रही
एफएनएन, हरिद्वार। हरिद्वार जिले के रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सोपान नगर में शुक्रवार देर रात गोली लगने से एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृत युवक आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज लांबा था। चर्चित छात्रवृत्ति घोटाले को उजागर कराने में उसकी अहम भूमिका रही थी। फिलहाल, एसएसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर गहन तफ्तीश में जुटे हुए हैं।
दरअसल, शुक्रवार रात पंकज लांबा समेत तीन दोस्त दो नाबालिग बहनों के घर पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि एक नाबालिग बहन के असलहा देखने के दौरान अचानक गोली चल गई जो पास ही खड़े आरटीआई एक्टिविस्ट पंकज लांबा को लग गई। पुलिस के मुताबिक गोली लगने से घायल युवक को शनिवार तड़के हरिद्वार के एक निजी अस्पताल में लाया गया था, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस पहले अस्पताल और फिर सुमन नगर स्थित एक घर पहुंची। एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर निवासी पंकज लांबा अपने दोस्त मनोज और कासिम के साथ सुमन नगर में अपने दो छोटे भाइयों के साथ रह रही नाबालिग बहनों के घर आए थे। बताया गया है कि दोनों युवकों ने शराब पी हुई थी।
शुक्र-शनिवार की रात करीब तीन बजे पंकज को गोली लगने के बाद अस्पताल ले जाया गया। एक नाबालिग बहन ने बताया कि वह पंकज के हाथ से असलहा लेकर देख रही थी, उसी दौरान गोली चल गई और पंकज को जा लगी मगर यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। फिलहाल दोनों किशोरी बहनों के साथ ही पंकज के दोस्त कासिम और मनोज भी पुलिस के शक के दायरे में हैं। इन सभी से पूछताछ की जा रही है।