

एफ़एनएन, बरेली : शिक्षक अवधेश की हत्यारी पत्नी विनीता ने आखिरकार जुर्म क़ुबूल कर लिया। यही नही पति पर चरित्रहीन होने की तोहमत भी लगा दी। बोली, अवधेश के कई महिलाओं से सम्बंध थे।
सहोंडा के कुंवर ढकन सिंह इंटर कॉलेज के हिंदी प्रवक्ता अवधेश की 12 अक्टूबर की रात कर्मचारी नगर स्थित उनके घर में ही उनकी पत्नी ने हिस्ट्रीशीटर के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। इसके बाद वह लाश को ठिकाने लगाने के लिए फिरोजाबाद गई और लाश को दफना दिया हिस्ट्रीशीटर शेर सिंह और उसकी निशानदेही पर अबधेश की लाश बरामद होने के बाद पुलिस उसकी पत्नी को तलाश रही थी। गुरुवार को ही सीजी सीजेएम कोर्ट में सभी आरोपियों के गैर जमानती वारंट लिए थे। खास बात यह शुक्रवार को खुद विनीता थाना इज्जत नगर पहुंच गई और उसने अपना इधर-उधर की बातों के बाद कबूल कर लिया। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर ऑडियो वीडियो की रिकॉर्डिंग भी सुनी। विनीता का आरोप है कि उसका पति अवधेश एक चरित्रहीन व्यक्ति है उसके कई महिलाओं से संबंध थे। इसलिए उसकी हत्या कराई।इसके बाद विनीता ने जो चौंकाने वाली बात कही वह बेहद शर्मिंदगी भरी थी उसने अबधेश पर तोहमत लगा दि कि उसकी छोटी बहन के साथ में अवधेश ने हरकत करी। इसी वजह से दोनों अलग हो गए और अंतिम रास्ता न बचने के साथ ही उसकी हत्या कर दी। फिलहाल, अब पुलिस कार्रवाई में लगी हुई है। इधर, एसएसपी रोहित सिंह सजवान ने बताया कि विनीता से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई बार भ्रमित करने की कोशिश भी की। बयानों को बदलती रही, लेकिन आखिरकार पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म कुबूल कर लिया और खुलकर पुलिस को पूरी घटना सिरे से बताई।