- एसटीएच में भर्ती बागेश्वर के 80 वर्षीय बुजुर्ग की कोरोना से मौत
- नैनीताल जिले में एक्टिव केस 1045, जान गंवा चुके हैं 233 मरीज
एफएनएन,हल्द्वानी: नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर तेजी आई है। रविवार को एसएसपी सुनील कुमार मीणा, राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीपी भैसोड़ा और एसटीएच के कोविड प्रभारी समेत 106 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जबकि, एसटीएच में भर्ती बागेश्वर निवासी 80 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार नैनीताल जिले में अब तक 11024 लोग संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें से 9761 लोग स्वस्थ्य हुए हैं और सक्रिय मामले अब 1045 रह गए हैं। रविवार को भी 43 लोगों ने कोरोना से जंग जीती। वहीं रविवार को सांस लेने में तकलीफ होने पर एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने जांच कराई तो वह कोरोना संक्रमित निकले। इसके चलते उन्हें एसटीएच के जनरल वार्ड में भर्ती कराया गया है। वहीं, एसटीएच के कोविड प्रभारी डा. परमजीत सिंह भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।
अस्पताल के एमएस डा. अरुण जोशी ने बताया कि फिलहाल सभी की सेहत ठीक है। अस्पताल में अब 193 कोरोना संक्रमित मरीज भर्ती हैं। इसमें से 80 की हालत गंभीर बनी हुई है। बताया। कि कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती बागेश्वर निवासी एक बुजुर्ग को भर्ती कराया गया था। रविवार को उसने दम तोड़ दिया। इसी के साथ ही जिले में अब तक कोरोना से 233 लोगों की मौत हो चुकी है।
राजकीय मेडिकल कालेज के प्राचार्य दोबारा संक्रमित
मेडिकल कालेज हल्द्वानी के प्राचार्य डा. सीपी भैसोड़ा की पत्नी भी संक्रमित पाई गई हैं, जिसके चलते एहतियात के तौर पर प्राचार्य का भी सैंपल कोरोना जांच के लिए लिया गया था। रविवार को डा. भैसोड़ा की रिपोर्ट भी पाजिटिव आई है। वे दूसरी बार संक्रमित हुए हैं।