Thursday, November 21, 2024
spot_img
spot_img
03
20x12krishanhospitalrudrapur
previous arrow
next arrow
Shadow
Homeविविधहल्द्वानी: 16 नवंबर को हुई बड़ी चोरी का मामला काठगोदाम पुलिस ने...

हल्द्वानी: 16 नवंबर को हुई बड़ी चोरी का मामला काठगोदाम पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया

एफएनएन, हल्द्वानी: दमुवाढूंगा क्षेत्र में 16 नवंबर को हुई बड़ी चोरी का मामला काठगोदाम पुलिस ने 12 घंटे के भीतर सुलझा लिया। पुलिस टीम ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से ₹7.9 लाख के बहुमूल्य जेवरात और अन्य कीमती सामान बरामद किए हैं।

16 नवंबर को काठगोदाम थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 37 स्थित वादी किशन राम के घर से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर सोने-चांदी के जेवरात, गैस सिलेंडर, नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया था। इस मामले में 19 नवंबर को एफआईआर संख्या 116/2024 धारा 305/331 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया।

एसएसपी प्रहलाद मीणा के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, क्षेत्राधिकारी नितिन लोहनी और थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गठित की गई। टीम ने गहन जांच के बाद आरोपियों गौरव कुमार (25) और बबलू आर्या (28) को मल्ला चौफला स्थित वृद्धाश्रम के पास गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार आरोपी शातिर अपराधी हैं और इससे पहले भी चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। घटना के बाद आरोपी चोरी का सामान लेकर लखनऊ भागने की योजना बना रहे थे। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष दीपक बिष्ट, उपनिरीक्षक अरुण सिंह राणा, कृपाल सिंह, कांस्टेबल अशोक रावत, मानू प्रताप ओली और भुवन बंद्रा शामिल रहे।

यह भी पढ़ें- हरदोई में घर से क्लीनिक जाने के लिए निकले फार्मासिस्ट का शवयूकेलिप्टस के बाग में पड़ा पाया गया, गोली मार कर हत्या

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments