एफएनएन, रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के जखोली में बुधवार सुबह स्कूल जा रहे बुढ़ना गांव के एक 11 वर्षीय बालक पर गुलदार ने हमला कर दिया. हमले में छात्र के हाथ और पैर में जख्म हुए हैं. छात्र के चिल्लाने की आवाजें सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और उसे गुलदार के चंगुल से छुड़ाया.
परिजनों के साथ ही ग्रामीणों ने बालक का अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया और इसके बाद उसे घर ले गए. बुढ़ना की ग्राम प्रधान आरती नैथानी ने बताया कि घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी है. वन विभाग की टीम ने मौके का निरीक्षण किया.