![](https://frontnewsnetwork.com/wp-content/uploads/2025/01/300x250-4.jpeg)
- एसपी सिटी मनोज कत्याल और कंपनी के एमडी ने किया बुकिंग का शुभारंभ
एफएनएन, रुद्रपुर : रुद्रपुर के आकांक्षा मोटर्स में suv जिम्मी की भव्य लॉन्चिंग हुई। एसपी सिटी मनोज कत्याल और आकांक्षा मोटर्स के मैनेजिंग डायरेक्टर पुनीत अग्रवाल एवं अंकित मित्तल, विजेंद्र मित्र और सुरेश अग्रवाल ने फीता काटकर नई एसयूवी की बुकिंग का शुभारंभ किया। एसयूवी जिम्मी में कई खासियत हैं। गाड़ी के कुल 4 मॉडल जिसमें जेटा, अल्फा, जेटा एटी और अल्फा एटी शामिल हैं।
गाड़ी में कुल 6 एयर बैग हैं। इसके साथ ही 360 डिग्री कैमरा रियल एसी में 9 इंच टचस्क्रीन हैं। 1.5 सीसी इंजन के साथ 66 केडब्ल्यू पावर एंड 113 एनएम उपलब्ध है। इंजन स्पेसिफिकेशन की बात करें तो यह बीएससी सेकंड फेस इंजन के साथ चार सिलेंडर जिसमें 66 केडब्ल्यू पावर के साथ 113 एनएम टॉर्क प्रोवाइड कराए गए हैं। गाड़ी के मॉडल 12 लाख 73 हजार रुपए से लेकर 15 लाख तक उपलब्ध है। विशेष खूबियों में इसमें फर्स्ट इन सेगमेंट जिसके अंतर्गत हेड लैंप वाशर, फाइव डोर, ऑल फोर बाई फोर विथ सिक्स एयर बैग मौजूद हैं।