- सेल्समैन को खूब हड़काया, दूसरी दुकान में स्टॉक में गड़बड़ी पकड़ी, भारी जुर्माने की सिफारिश
एफएनएन, पिथौरागढ़ :जिला मुख्यालय स्थित शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत पर एसडीएम गुरुवार को खुद ग्राहक बनकर दुकानों में पहुंच गए। एसडीएम को नहीं पहचान पाए विक्रेताओं ने उन्हें भी ओवर रेट बता दिए। एक दुकान में स्टॉक में भी गड़बड़ी पाई गई। एसडीएम ने भारी जुर्माने की संस्तुति के साथ अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है।
नगर में वर्तमान में शराब की तीन दुकानें संचालित हो रही हैंं। इनमें से दो दुकानों में शराब ओवर रेट यानि निर्धारित से अधिक दाम पर बेचने की शिकायतें प्रशासन को लगातार मिल रही थींं। इस पर गुरुवार को एसडीएम तुषार सैनी की अगुवाई में आबकारी, राजस्व विभाग की टीम ने दोनों दुकानों में छापेमारी की। चेहरेे पर मास्क लगाए आम ग्राहक बनकर दुकान में पहुंचे एसडीएम को भी विक्रेता ने ओवर रेट बता दिए। इस पर एसडीएम ने विक्रेता को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने दोनों दुकानों में स्टॉक की चेकिंग की।
एक दुकान के स्टॉक में भी गड़बड़ी पाई गई। एसडीएम सैनी ने कहा कि ओवर रेटिंग की शिकायत सही पाई गई है। उन्होंने कहा कि इनमें से एक दुकान पर पूर्व में भी ओवर रेटिंग पर जुर्माने की कार्रवाई हो चुकी है। दुकान में तीसरी बार ओवर रेटिंग मिलेगी तो दुकान को सीज कर दिया जाएगा। तमाम लोगों ने प्रशासन की इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह की कार्रवाई समय-समय पर होनी ही चाहिए ताकि लोग ओवर रेटिंग का शिकार होने से बच सकें।