- एफएनएन, किच्छा। अखिल भारतीय राहुल गांधी बिग्रेड के पूर्व प्रदेश सचिव भूपेंद्र कुमार उर्फ बंटी पपनेज़ प्रदेश में निकाय चुनाव की अधिसूचना में किच्छा का नाम न होने पर रोष जताते हुए सरकार की नाकामी बताया।
कहना था कि प्रदेश की सरकार नगर की उपेक्षा कर रही है सरकार को इस सीट पर करारी हार दिख रही है, अपनी हार को देखते हुए सरकार चुनाव से दूर भगाने का काम कर रही है।
पपनेजा ने कहा की प्रदेश की सरकार ने सजिशन सिरौली कला को किच्छा नगर पालिका से अलग कर दिया लेकिन माननीय न्यायालय ने इस पर रोक लगा दी व भाजपा सरकार को मुंह की खानी पड़ी। पपनेजा ने कहा कि प्रदेश सरकार को निकाय चुनाव के साथ ही किच्छा के चुनाव भी संपन्न करना चाहिए क्योंकि एक वर्ष से अधिक बीत जाने के बाद भी सरकार किच्छा के लिए गंभीर नजर नहीं आ रही है।
पपनेजा ने कहा कि नगर निकायों का कार्यकाल खत्म होने के एक वर्ष बाद तक भी प्रदेश सरकार चुनाव कराने में नाकाम रही है जिसका खामियाजा जनता को अवरुद्ध विकास कार्य के रूप में भुगताना पड़ रहा है।